Infinix ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार Smartphone, 5000 mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज सहित ये हैं खूबियां

Infinix ने स्मार्ट 8 प्रो पेश करके अपने स्मार्ट 8 पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। हालांकि अभी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Jan 2024 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2024 06:00 PM (IST)
Infinix ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार Smartphone, 5000 mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज सहित ये हैं खूबियां
Infinix Smart 8 Pro आधिकारिक साइट पर आ चुका है।

HighLights

  • स्मार्ट 8 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • 5000 एमएएच की बड़ी दी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सस्ती कीमत में फोन लॉन्च करने के लिए मशहूर Infinix ने स्मार्ट 8 प्रो पेश करके अपने स्मार्ट 8 पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डिवाइस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन स्पेक्स की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुकी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

Infinix Smart 8 Pro के स्पेक्स

डिस्प्ले- इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में 6.6 इंच का पंच-होल एलसीडी पैनल है जो 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

सिक्योरिटी- इसमें सिक्योरिटी के लिए डिवाइस फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम- लेटेस्ट फोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है, जो XOS 13 के साथ ओवरलोड है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हेलियो जी36 चिपसेट दिया गया है, जो 4 जीबी/8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

बैटरी- यह 5,000mAh की बैटरी से पावर सपोर्ट लेता है। यह USB-C पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग का समर्थन करती है।

कैमरा- इसके बैक पैनल पर एफ/1.85 अपर्चर, एआई लेंस और क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

कनेक्टिविटी- इसमें वाई-फाई 802.ac, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है।

कीमत और कलर

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो चार टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और रेनबो ब्लू रंगों में आता है। इसकी कीमत की जानकारी नहीं है। लेकिन स्पेक्स के आधार पर अनुमान है कि इस किफायती बजट रेंज में ही रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- BGMI 3.0 Update हुआ रोलआउट, जानिए बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए क्या मिला है खास

chat bot
आपका साथी