iPhone का ये फीचर हो गया और भी जानदार, iOS 17 के साथ यूजर्स को मिली नई सौगात

iOS के साथ आईफोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिली है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी ने कई फीचर्स को बेहतर बनाया है। इस लिस्ट में क्यूआर स्कैनिंग भी शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2023 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2023 03:50 PM (IST)
iPhone का ये फीचर हो गया और भी जानदार, iOS 17 के साथ यूजर्स को मिली नई सौगात
Iphone to get improved and better qr scanning features with iOS 17

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन WWDC 2023 में iPhones, iOS 17 के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की, जो इस महीने की शुरुआत में आयोजित किया गया था। लेटेस्ट अपडेट iPhone यूजर्स के लिए कई नई सुविधाएं और परिवर्तन लाने के लिए तैयार है।

फिलहाल, iOS 17 डेवलपर बीटा के अंतर्गत है और कुछ महीनों में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होने के लिए तैयार है। iOS 17 लेटेस्ट फीचर में iPhones पर QR कोड स्कैनिंग में भी सुधार करेगा।

आईफोन पर क्यूआर कोड स्कैनिंग

Apple ने यूजर्स को iOS 11 में अपने iPhone कैमरा ऐप के साथ QR कोड स्कैन करने की अनुमति दी। शुरुआत में, QR कोड जो URL लिंक जनरेट करता था, वह स्क्रीन के टॉप पर एक पुश नोटिफिकेशन की तरह दिखाई देता था।

बाद में, कंपनी ने iOS 13 के साथ क्यूआर कोड स्कैनिंग को फिर से डिजाइन करने का फैसला किया क्योंकि कार्यान्वयन कुछ यूजर्स के लिए भ्रमित करने वाला था। Apple द्वारा डिजाइन बदलने के बाद, लिंक कैमरा व्यूफाइंडर के तहत एक पीले बटन के रूप में दिखाई दिया।

इस सेटअप ने एक समस्या भी पैदा की क्योंकि कैमरा लेंस गति में होने पर बटन व्यूफाइंडर में इधर-उधर घूमता रहता था। इस वजह से बटन को टैप करना और भी मुश्किल हो गया।

कैसे QR कोड स्कैनिंग में सुधार करेगा iOS 17

iOS 17 के साथ iPhone में क्यूआर कोड स्कैनिंग की कई समस्या को हल करेगा। अब, जब भी iPhone यूजर्स एक क्यूआर कोड स्कैन करते हैं, तो लिंक बटन ऑटोमेटिकली कैमरा इंटरफेस के नीचे दिखाई देगा।

इसका मतलब है कि अब यूजर्स को व्यूफाइंडर के आसपास मूविंग लिंक के नहीं देखना पड़ेगा। यूजर्स बटन को उसकी तय जगह से टैप कर सकेंगे, जो शटर बटन के ऊपर होगा।

iOS 16 यूजर्स के पास बटन को अपने आईफोन पर लगातार चलने से रोकने का भी एक तरीका है। यूजर्स जैसे ही अपने कैमरे को क्यूआर कोड से दूर ले जाएंगे, ताकि कोड उनकी स्क्रीन पर दिखाई न दे, तो वह व्यूफाइंडर के नीचे आ जाएगा और वहीं रहेगा। iOS 17 के साथ बटन को बंद करने के लिए यूजर्स को यह कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी