Jagran HiTech Awards 2020: ये हैं लैपटॉप ऑफ द ईयर के दावेदार

इस समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं। चलिए अब जानते हैं कि लैपटॉप ऑफ द ईयर के दावेदार कौन हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 03:29 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: ये हैं लैपटॉप ऑफ द ईयर के दावेदार
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल फोन और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि लैपटॉप ऑफ द ईयर के दावेदार कौन हैं।

HP Chromebook

एचपी क्रोमबुक (HP Chromebook X360) एक्स360 के दो वेरिएंट हैं। इस लैपटॉप में टच सेंसिटिव HD+ डिस्प्ले, इंटेल जैमिनी लेक डुअल-कोर चिपसेट सपोर्ट और बेहद अच्छी बैटरी मिलती है। यानी सिंगल चार्ज में बैटरी 11 घंटे तक चल सकती है। लैपटॉप का 12 इंच और 14 इंच का डिस्प्ले साइज है। जहां 12 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है, तो वहीं 14 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। इन दोनों ही वेरिएंट में मटैलिक बिल्ड, सैंडब्लास्टेड फिनिश हैं, लेकिन दोनों के डिस्प्ले में अंतर है। इसके की-बोर्ड में बैक लाइट और पतले बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए दो USB टाइप-सी पोर्ट, 64GB SSD स्टोरेज कार्ड स्लॉट दिया गया है। क्रोमबुक में गूगल वन क्लाउड में 100GB स्टोरेज के साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।

Lenovo Yoga Slim 7i

लेनोवो योगा स्लिम 7 आई (Lenovo Yoga Slim 7i) इंटेल कोर प्रोसेसर पर काम करने वाला 60Wh की बैटरी से लेस लैपटॉप है। इसकी स्क्रीन 180 डिग्री के एंगल तक खुल सकती है। इसके साथ ही ये लैपटॉप स्लिम और हल्के डिजाइन के साथ मिलता है। इसमें एक GPU ऑप्शन के साथ क्यू-कंट्रोल इंटेलिजेंट कूलिंग फीचर भी मिलता है। ये लैपटॉप AI-सक्षम अटेंशन-सेंसिंग सुविधाओं के साथ आता है। जिससे काम करने के दौरान समय की बचत होती है। इसकी कीमत की बात करें तो वह 79,990 रुपये है। ये विंडोज 10 के साथ आता है। इसमें 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एक फुल-HD डिस्प्ले है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैम, Nvidia GeForce MX350 GDDR5 ग्राफिक्स कार्ड, 16GB LPDDR4X रैम और 512GB SSD मिलता है। 

Asus ROG Zephyrus

आसुस आरओजी जेफाइरस (Asus ROG Zephyrus) के जी14 सीरीज के लैपटॉप में TUF गेमिंग A15, गेमिंग A17 प्रोसेसर सपोर्ट, 17.9mm पतला एनिमी LED (AniMe Lid) डिस्प्ले और एनिमेशन इम्पोर्ट करने की सुविधा मिलती है। एनिमी लिड 1,215 व्हाइट मिनी LED से बना है। लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए राइजेन मोबाइल 4000 प्रोसेसर भी दिया गया है। यूजर्स के लिए फुल HD स्क्रीन, USB टाइप-सी और 32GB रैम के फीचर्स हैं। इस लैपटॉप की कीमत 1,23,999 रुपये है। 

Acer Swift 5

एसर स्विफ्ट 5 (Acer Swift 5) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। ये लैपटॉप 14 इंच स्क्रीन साइज, 11th जनरेशन Intel Core i5, Intel Core i7 प्रोसेसर वाले दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। जिसमें 3x मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। इसकी खासियत ये है कि इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। इसके साथ ही लैपटॉप में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 फीसदी है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए एंटी-माइक्रोबॉयल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। सिंगल चार्ज पर ये लैपटॉप 17 घंटे तक चलता है। कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-सी, थंडरबोल्ट और USB 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट भी मिलता है।

Dell latitude 9510

डेल लैटीट्यूड 9510 (Dell latitude 9510) लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर के साथ आता है। इसमें ऑप्टिमाइजेशन तकनीकी सपोर्ट और 34 घंटे बैटरी बैकअप की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 1,49,000 रुपये है। ये लैपटॉप 2-इन-1 कन्वर्टेबल और क्लैमशेल के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप में आस्पेक्ट रेशियो 16:9 के साथ 15 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 सपोर्ट, इंटेल कोर आई7, विंडोज 10 और 16GB रैम मिलता है। इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट, WiFi, ब्लूटूथ, HDMI पोर्ट 2.0, यू सिम कार्ड ट्रे, स्मार्ट कार्ड रीडर और डिस्प्ले पोर्ट मिलता है। इसका ऑडियो सिस्टम भी दमदार है।

chat bot
आपका साथी