Airtel के इन प्रीपेड प्लान में मिलता है रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स

1.5GB Daily Data Plan of Airtel भारत में अग्रणी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए कई डेटा प्लान तैयार किए हैं। इस लेख में हम बजट के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एयरटेल के 1.5GB डेली डेटा प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान की कीमत 299 रुपये 479 रुपये 519 रुपये 666 रुपये 719 रुपये और 779 रुपये है।

By Anand PandeyEdited By: Publish:Sat, 15 Jul 2023 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jul 2023 07:40 PM (IST)
Airtel के इन प्रीपेड प्लान में मिलता है रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलते हैं ये बेनिफिट्स
1.5GB daily data plans from Airtel check list here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज की दुनिया में, जहां सब कुछ डिजिटल हो गया है, डेटा की जरूरत भी अब पहले के मुताबिक बढ़ चुकी है। लोग अपने काम, मनोरंजन और संचार के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं, इसलिए दूरसंचार ऑपरेटरों ने अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न डेटा प्लान पेश करना शुरू कर दिया है।

भारत में अग्रणी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक, एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए कई डेटा प्लान तैयार किए हैं। इस लेख में, हम बजट के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एयरटेल के 1.5GB डेली डेटा प्लान के बारे में बताने वाले हैं।

एयरटेल 1.5GB डेली डेटा प्लान

भारती एयरटेल के प्रीपेड पोर्टफोलियो में छह 1.5GB डेली डेटा प्लान हैं। इन प्लान की कीमत 299 रुपये, 479 रुपये, 519 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये और 779 रुपये है।

एयरटेल 299 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल 479 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को असीमित 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल 519 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल 666 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें असीमित 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल 719 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा, रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल 779 रुपये प्लान - यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा, 100 एसएमएस / दिन और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को असीमित 5G डेटा, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिळत है।

chat bot
आपका साथी