12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Oppo का ये धमाकेदार फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, लॉन्च से पहले ये फीचर्स आए सामने

Oppo ने अपनी Reno 12 सीरीज में एक और फोन को जोड़ दिया है जिसे रेनो 12F 5G कहा जा रहा है। बता दें कि इस सीरीज में Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 प्रो शामिल है। रेनो 12 F में 5000mAh की बैटरी 45W चार्जिंग सपोर्ट और IP64-रेटेड बिल्ड की सुविधा दी जाएगी। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Sat, 29 Jun 2024 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 09:46 AM (IST)
12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Oppo का ये धमाकेदार फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, लॉन्च से पहले ये फीचर्स आए सामने
कई धमाकेदार फीचर्स के साथ आएगा Oppo Reno 12F 5G

HighLights

  • Oppo ने रेनो सीरीज में एक नए मॉडल को जोड़ने की तैयारी कर ली है।
  • 12F 5G एक शक्तिशाली मिड-रेंज ऑप्शन है, जो सीरीज को बेहतर बनाता है।
  • रेनो 12 F 5G में 5,000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo अपने नए स्मार्टफोन रेनो 12F 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे Oppo Reno 12 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा, जिसमें पहले से ही दो फोन- Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 प्रो शामिल है। बता दें कि रेनो 12F 5G एक शक्तिशाली मिड-रेंज ऑप्शन है, जो इस सीरीज को अधिक मजबूत बनाता है।

फीचर्स की बात करें तो लॉन्च से पहले ही इसके बहुत से फीचर ऑनलाइन लिस्ट कर दिए गए है। Oppo ने अपनी साइट पर इस फोन को लिस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि फोन की बॉडी स्लिम है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी, 45W चार्जिंग सपोर्ट और IP64-रेट जैसी सुविधा मिलती है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

डिस्प्ले और डिजाइन

इस डिवाइस में एक बड़ा 6.67-इंच का एक शार्प फुल एचडी+ रिजाल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें एक सहज और इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट को भी जोड़ा गया है। एक्स्ट्रा स्क्रैच से बचाने के लिए इस डिवाइसमें मज़बूत AGC DT-Star 2 ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन: एम्बर ऑरेंज और ऑलिव ग्रीन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें - भारत में जल्द लॉन्च होगा Lava का नया फोन, कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया टीजर इमेज

परफॉर्मेंस और स्टोरेज

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें मल्टीटास्किंग और 12GB RAM देने की बात की गई है। इसके अलावा इसमें 512GB का स्टोरेज भी दिया गया है। ये डिवाइस Android 14 आधारित ColorOS 14.0 पर चलता है। इसके अलावा Oppo के इस फोन में AI रिकॉर्डिंग समरी, AI टेक्स्ट समरी, AI राइटर और AI स्पीक जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो प्रोडक्शन को बढ़ाती हैं।

कैमरा सेटअप

इस डिवाइस में हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50MP के मेन सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। इसके अलाव क्लोज-अप फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 2MP का मैक्रो सेंसर भी है। शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी

इस डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो पूरे दिन आराम से चल सकती है। इसके अलावा डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप डिवाइस को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं। फास्ट चार्जर के साथ आप बैटरी को सिर्फ 71 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग का दावा करता है।

यह भी पढ़ें - Vodafone idea Tariff Hike: जियो और एयरटेल के बाद VI ने भी बढ़ाए दाम, 20% तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

chat bot
आपका साथी