यह क्या! अब आएगा सबसे सस्ता एलईडी टीवी, 10 हजार से भी कम कीमत में लें 32 इंच स्क्रीन का मजा

सबसे सस्ता फोन लाने की खबर से दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी अब एक और दावा कर के सुर्खियों में आ गई है

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:52 AM (IST)
यह क्या! अब आएगा सबसे सस्ता एलईडी टीवी, 10 हजार से भी कम कीमत में लें 32 इंच स्क्रीन का मजा

सबसे सस्ता फोन लाने की खबर से दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी अब एक और दावा कर के सुर्खियों में आ गई है। कंपनी की तरफ से अब दावा किया जा रहा है कि वह सबसे सस्ते Led टीवी मार्केट में उतारेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उनका Led टीवी एचडी होगा। कंपनी ने बताया कि उसका नाम भी ‘Freedom’ रखा जाएगा और साइज में वह 32 इंच का रहेगा। कंपनी ने कहा है कि जहां इस साइज के बाकी टीवी 13,000 रुपये से शुरू होते हैं, वहीं उनका टीवी 10,000 से भी कम कीमत का होगा।

पढ़ें, इस मानसून खरीदारी में बचाएं हजारों, जेबीएल हैडफोन पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस टीवी के लगभग 1 लाख पीस उन्होंने तैयार भी कर लिए हैं। कंपनी इन टीवी के ऑर्डर जुलाई के पहले हफ्ते से लेना शुरू कर देगी। कंपनी के मालिक मोहित गोयल ने बताया कि वह इस टीवी को ऑनलाइन बेचेंगे और बुक करवाने के दो दिन बाद टीवी बताए पते पर पहुंच जाएगा।


वहीं अपने सबसे सस्ते फोन Freedom 251 के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा कि वह 30 जून से फोन्स की डिलिवरी शुरू कर देंगे। उनके मुताबिक कंपनी ने लगभग 2 लाख फोन तैयार कर लिए हैं। मोहित ने बताया कि यह ऑर्डर डिलिवर होने के बाद वह फिर से फोन के लिए रजिस्ट्रेशन खोल देंगे।

chat bot
आपका साथी