TECNO Phantom V Flip: 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की अर्ली बर्ड सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स

TECNO Phantom V Flip Early Bird Sale Today टेक्नो आज अपने यूजर्स के लिए न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल लाइव करने जा रहा है। टेक्नो ने TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन की शुरुआती बिक्री के लिए भारत में स्मार्टफोन की कीमत 49999 रुपये रखी है।TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है।

By Shivani KotnalaEdited By: Publish:Sun, 01 Oct 2023 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 01 Oct 2023 08:46 AM (IST)
TECNO Phantom V Flip: 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की अर्ली बर्ड सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स
16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा वाले TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल आज

HighLights

  • TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल आज लाइव होने जा रही है।
  • Phantom V Flip को कंपनी ने सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो आज अपने यूजर्स के लिए न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल लाइव करने जा रहा है। मालूम हो कि कंपनी ने सिंगापुर में आयोजित TECNO फ्लैगशिप प्रोडक्ट लॉन्च 2023 इवेंट में ग्लोबल स्तर पर अपना पहला क्लैमशेल स्मार्टफोन TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

इसी के साथ टेक्नो ने TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन की शुरुआती बिक्री के लिए भारत में स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये रखी है। इस आर्टिकल में TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

TECNO Phantom V Flip की सेल कब होगी लाइव

TECNO Phantom V Flip की अर्ली बर्ड सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। कंपनी के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन का टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजर पर जारी किया गया है। TECNO Phantom V Flip के टीजर में फोन के की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः 5G in India: 8 शहरों से शुरू हुआ सफर आज 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार, साल के अंत तक हर घर होगी नई टेक्नोलॉजी

किन खूबियों के साथ आ रहा है TECNO Phantom V Flip

डिस्प्ले- TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 6.9 इंच मेन डिस्प्ले और 1.32 इंच सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। डिजाइन- TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को Cosmic डिजाइन स्टाइल के साथ लाया जा रहा है। फोन को 3D कर्व्ड लेदर डिजाइन के साथ देखा जाएगा। रैम और स्टोरेज- टेक्नो के TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 16GB लार्ज रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 2 लाख फ्लिप्स के बाद क्रीजलैस पाया जाएगा। कैमरा- TECNO Phantom V Flip को सेल्फी के शौकीन यूजर्स के लिए 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया जा रहा है। इस फोन में यूजर्स को 64MP रियर कैमरा मिलेगा। बैटरी और चार्जिंग- TECNO Phantom V Flip स्मार्टफोन को 45W फास्ट चार्जिंग फीचर और 4000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया फोन मात्र 10 मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी