अप्रैल 2024 के टॉप सेलिंग 4K Smart TV की लिस्ट देखें यहां, Sony, एलजी और हिसेंसे टीवी जैसे पॉपुलर ब्रांड शामिल

टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी की लिस्ट देखनी है तो नीचे चेक लें। इसमें आपको सोनी एलजी व्यू तोशिबा जैसे ब्रांडेड टीवी मिल रहे हैं जिनकी 4K पिक्चर क्वालिटी आपके एंटरटेनमेंट डोज को दोगुना कर देगी। ऊपर से स्मार्ट फीचर्स के चलते इनको आप अलेक्सा और वॉइस से कमांड दे सकते हैं। ये टीवी आपको 65 इंच 55 इंच 50 इंच और 43 इंच साइज में मिल जायेंगे।

By Asha Singh Publish:Tue, 02 Apr 2024 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2024 05:40 PM (IST)
अप्रैल 2024 के टॉप सेलिंग 4K Smart TV की लिस्ट देखें यहां, Sony, एलजी और हिसेंसे टीवी जैसे पॉपुलर ब्रांड शामिल
अप्रैल 2024 के टॉप सेलिंग 4K Smart TV की लिस्ट देखें यहां, Sony, एलजी और हिसेंसे टीवी जैसे पॉपुलर ब्रांड शामिल

IPL 2024 का सीजन जोरों से लोगों के बीच पॉपुलर होता जा रहा है। अपने फेवरेट प्लेयर को खेलते हुए देखने का मजा ही कुछ और है। लेकिन पुराना टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर ही मैच देखना पड़ रहा है। कोई बात नहीं, आप आज ही घर पर 4K स्मार्ट Television को ला सकते हैं।

ये टीवी एक बिलियन से ज्यादा कलर सपोर्ट के साथ पिक्चर क्वालिटी को इन्हैंस करते हैं और क्रिकेट मैच के साथ मूवी, सीरीज, न्यूज का मजा डबल कर देते हैं। साथ ही साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी अट्मॉस स्पीकर और अच्छा आउटपुट मिलता है। इन स्मार्ट टीवी की टॉप सेलिंग लिस्ट में टॉप 5 ब्रांड को जगह मिली है, जिनको नीचे लिस्ट किया है। ऑनलाइन कंटेंट के लिए ये Top Selling Smart TV मल्टीपल ओटीटी प्लेटफार्म सपोर्ट ऑफर करते हैं। फ़ास्ट मूवी और गेमिंग के लिए 4K प्रोसेसर और अच्छा रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं HD विजुअल्स के लिए क्वाड कर प्रोसेसर भी मौजूद है।

4K Smart TV की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यहां यूजर्स की डिमांड के हिसाब से टॉप सेलिंग LED Google TV को लिस्ट किया है, जो सोनी, तोशिबा, व्यू जैसे ब्रांडेड टीवी शामिल है। इन स्मार्ट टीवी में आपको बड़े और छोटी दोनों ही साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके अलावा स्क्रीन लैग किये बिना आप म्यूजिक, गेम, न्यूज, मूवी, सीरीज का मजा ले सकते हैं।

1. Sony 55 inch 4K Smart LED Google TV 

4.7 रेटिंग के साथ आने वाला यह सोनी टीवी HD डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे आपका रोमांच डबल हो जायेगा। स्क्रीन लैग ना करे, इसके लिए 55 inch TV में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है और देखने के लिए 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है।

साउंड के लिए यह 20 वॉट आउटपुट, ओपन बाफ़ल स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले X1 4K प्रोसेसर, 4के एचडीआर, 4के एक्स रियलिटी प्रो और मोशन फ्लो XR100 फीचर दिया हुआ है, जो फ़ास्ट मूवमेंट को अच्छे से डिस्प्ले करता है। Sony HD Smart LED TV Price: Rs 57990.

Sony 55 inch LED TV के स्पेसिफिकेशन:

स्क्रीन का साईज़ - 55 इंच रिज़ॉल्यूशन - 4K रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज मॉडल नाम - KD-55X74L ऑडियो वाट क्षमता - 20 वाट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED ऑपरेटिंग सिस्टम - गूगल टीवी

खरीदने का कारण:

अल्ट्रा वाइड व्यू बाफ़ल स्पीकर एलेक्सा के साथ काम करता है क्रोमकास्ट

कमी:

कुछ नहीं।

2. TOSHIBA 65 inch 4K Ultra HD Smart QLED TV 

यह 4K स्मार्ट टीवी एडवांस फीचर्स के चलते यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसके साथ आपको फ्री फायर टीवी स्टिक मिलेगी। 65 इंच स्क्रीन की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी QLED है, जो बढ़िया विजुअल्स देती है। आंखों की सुरक्षा के लिए यह तोशिबा टीवी 192 डिमिंग जोन, क्वांटम डॉट रंग और 600 निट्स पीकिंग ब्राइटनेस के साथ आ रहा है।

इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन 4K अल्ट्रा एचडी 3840x2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है, जिसका 60 हर्ट्ज़ रीफ्रेश रेट है। यह नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोसिनेमा, प्राइम वीडियो आदि सभी ओटीटी प्लेटफार्म सपोर्ट ऑफर करता है। TOSHIBA 65 Inch QLED TV Price: Rs 64999.

TOSHIBA QLED TV के स्पेसिफिकेशन:

स्क्रीन का साईज़ - 65 इंच रिज़ॉल्यूशन - 4K रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज मॉडल नाम - 65M650MP ऑडियो वाट क्षमता - 49 वॉट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - QLED ऑपरेटिंग सिस्टम - VIDAA

खरीदने का कारण:

600 निट्स पीकिंग ब्राइटनेस गूगल असिस्टेंट और वॉयस असिस्टेंट बढ़िया पिक्चर क्वालिटी

कमी:

कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें - माल अच्छा हो तो कीमत नहीं देखी जाती! ये बात इन 10 Best Sony Smart TV पर होती है लागू,

3. LG 55 inch HD Smart LED TV 

बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, एप्पल एयरप्ले 2 और होमकिट टेक्नोलॉजी से लैस इस एलजी टीवी को ऑपरेट करना आसान है। देखने के लिए यह LED TV 55 इंच स्क्रीन ऑफर करता है, जिसका 4K अल्ट्रा एचडी 3840x2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है। गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइज़र की मदद से गेमिंग कर सकते हैं।

सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट और ईएआरसी, ब्लूटूथ 5.0, ऑप्टिकल, ईथरनेट से कनेक्टिविटी दी गयी है। एंटरटेनमेंट हब के लिए यह एलजी टीवी 1.5 जीबी रैम + 8 जीबी स्टोरेज और अनलिमिटेड ओटीटी ऐप सपोर्ट के साथ आ रहा है। LG 55 inch Smart LED TV Price: Rs 44990.

55 inch LG LED TV के स्पेसिफिकेशन:

स्क्रीन का साईज़ - 55 इंच रिज़ॉल्यूशन - 4K रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज मॉडल नाम - 55UQ7550PSF ऑडियो वाट क्षमता - 20 वॉट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED ऑपरेटिंग सिस्टम - वेबओएस

खरीदने का कारण:

गेम ऑप्टिमाइज़र अनलिमिटेड ओटीटी ऐप्स एआई ब्राइटनेस कंट्रोल 4K अपस्केलिंग और एआई साउंड

कमी:

कुछ नहीं।

4. Hisense 50 inch 4K Ultra HD Smart QLED TV 

बजट में 50 इंच स्मार्ट टीवी लेना है, तो इस हिसेंस टीवी को बुक कर सकते हैं। यह वीआरआर के लिए ऑटो लो

लेटेंसी मोड और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो अच्छी HD विजुअल्स के साथ आंखों पर कम दबाव डालता है। इस 50 inch QLED TV का चिकना और पतला डिजाइन आपका मन मोह लेगा।

डॉल्बी अट्मॉस बहुत ही बढ़िया साउंड देते हैं, जिसके चलते आपको एक्स्ट्रा कोई साउंड सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऊपर से इस हिसेंसे टीवी की डिस्प्ले 90% DCI-P3 वाइड कलर गैमट, बेज़ेल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिज़ाइन, डॉल्बी विजन, एचडीआर10, एचएलजी और 1 अरब रंग के साथ एडवांस फीचर्स से लैस है। Hisense Smart QLED TV Price: Rs 29999.

Hisense 50 inch QLED TV के स्पेसिफिकेशन:

स्क्रीन का साईज़ - 50 इंच रिज़ॉल्यूशन - 4K रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज मॉडल नाम - 50E7K ऑडियो वाट क्षमता - 24 वॉट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - QLED ऑपरेटिंग सिस्टम - विदा

खरीदने का कारण:

बेजल-लेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिजाइन अनलिमिटेड ओटीटी ऐप्स इस्तेमाल करने में आसान

कमी:

कुछ नहीं।

5. Vu 43 inch 4K Smart Google TV 

टॉप सेलिंग लिस्ट में व्यू ब्रांड का यह 43 इंच जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस व्यू टीवी में वॉचलिस्ट, गूगल टीवी, किड्स मोड, गूगल प्ले स्टोर, एक्टिव वॉइस रिमोट कंट्रोल, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे स्पेशल फीचर दिए गए हैं, जो डेली एंटरटेनमेंट को डबल करते हैं।

मोशन एन्हांसमेंट से यह Google TV फ़ास्ट मूविंग विजुअल्स को अच्छे से दिखाता है। वहीं डिजिटल नॉइज़ रिडक्शन पिक्चर क्वालिटी को पहले से कहीं बेहतर करता है। एडवांस्ड क्रिकेट मोड आपके आईपीएल 2024 के मजे को नेक्ट लेवल पर लेकर जाता है। Vu 4K Smart Google TV Price: Rs 29893.

43 inch Vu Smart TV के स्पेसिफिकेशन:

स्क्रीन का साईज़ - 43 इंच रिज़ॉल्यूशन - 4K रिफ्रेश रेट - 60 हर्ट्ज मॉडल नाम - ग्लोएलईडी ऑडियो वाट क्षमता - 84 वॉट डीजे साउंड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी - LED ऑपरेटिंग सिस्टम - गूगल टीवी

खरीदने का कारण:

डायनेमिक बैकलाइट कंट्रोल एम्बिएंट लाइट सेंसर बिल्ट-इन डीजे सबवूफर 16GB स्टोरेज + 2GB रैम के साथ ग्लो AI प्रोसेसर गूगल टीवी और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन

कमी:

कुछ नहीं।

Top Selling 4K Smart TV स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

FAQ : 4K Smart TV

1. 4K स्मार्ट टीवी के लिए कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है?

बेस्ट 4K Smart TV देखने के लिए नीचे चेक करें -

Sony Bravia 164 सेमी (65 इंच) 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED टीवी टीसीएल 139 सेमी (55 इंच) 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट QLED Google TV सैमसंग 108 सेमी (43 इंच) क्रिस्टल आईस्मार्ट 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी Xiaomi 125 सेमी (50 इंच) X 4K डॉल्बी विजन सीरीज स्मार्ट Google TV

2. स्मार्ट टीवी पर 4K का क्या मतलब है?

4K टीवी 4K रिज़ॉल्यूशन वाला एक टीवी सेट है। इसका मतलब है कि Television में 3,840 *2,160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है, कुल मिलाकर लगभग 8.3 मिलियन पिक्सेल।

3. क्या 4K टीवी एलईडी से बेहतर है?

यदि आपके पास बजट है और आप ऊपर जाना चाह रहे हैं, तो 4k HD Smart TV लेना बेस्ट है। तस्वीर की गुणवत्ता बढ़िया है और आपको टीवी पर अपना पैसा खर्च करने का अफसोस नहीं होगा। हालांकि, यदि आप कुछ अधिक किफायती और किफायती खोज रहे हैं, तो 1080p वाले एलईडी टीवी आपके लिए विकल्प है।

4. स्मार्ट 4K अल्ट्रा एचडी टीवी क्या है?

4K स्मार्ट टीवी एक डिस्प्ले है जो 3,840 x 2,160 पिक्सल के साथ फुल UHD 4K रिज़ॉल्यूशन का दावा करता है। दूसरी ओर, एक FHD Smart TV का कुल रिज़ॉल्यूशन लगभग 1,920 x 1,080 पिक्सल है। जब आप इन दोनों मॉडलों पर एक साथ चर्चा करते हुए सुनते हैं, तो यह संभवतः डिस्प्ले में अंतर के कारण होता है।

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।

Posted By Asha Singh