किसी Smart TV में HDR क्या होता है? जानिए 5 सबसे जरूरी बातें और 5 दमदार HDR TV के विकल्प

What Is HDR In Smart TV - भारी सुविधाओं वाली एक नई स्मार्ट टीवी को खरीदना काफी महंगा सौदा होता है और जरा सी लापरवाही पर आपको लंबी चपक लग सकती है। इसलिए आपको हर पहलू पर विचार करने की जरूरत होती है। फिर वह चाहे उसकी पिक्चर क्वालिटी हो ऑडियो क्वालिटी हो या फिर अन्य फीचर्स हो उसके बारे में विचार कर लेना बहुत जरूरी होता है।

By Deepak Kumar PandeyPublish:Thu, 19 Oct 2023 02:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Oct 2023 01:17 PM (IST)
किसी Smart TV में HDR क्या होता है? जानिए 5 सबसे जरूरी बातें और 5 दमदार HDR TV के विकल्प
किसी Smart TV में HDR क्या होता है? जानिए 5 सबसे जरूरी बातें और 5 दमदार HDR TV के विकल्प

What Is HDR In Smart TV: पिछले एक दशक में टीवी सेगमेंट ने अपना अच्छा विस्तार देखा है और अब वह दिन जा चुका है, जब किसी व्यक्ति को अपने टीवी में केवल DD National चैनल देखने के लिए छत पर खड़े होकर घंटों एंटिना मिलाने के लिए परेशान होना पड़ता था। अब टीवी सेगमेंट की पूरी सूरत बदल गई है और हमारे फोन, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के साथ-साथ टीवी भी स्मार्ट हो गए हैं। आज हमारे पास डिश या केबल टीवी को रिचार्ज कराने के लिए पैसे न भी हों, तो भी उन्हें हम इंटरनेट के माध्यम से चला सकते हैं और इन Television सेट पर अपने मनपसंद प्रोग्राम का आनंद ले सकते हैं।

आज के दौर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध ये Smart TV उन पुरानी भारी-भरकम टीवी सेट के मुकाबले बिजली की बचत करते हैं और नेचुरल शेड के साथ ब्राइटनेस को भी बढ़ाते हैं। इन Smart TV पर फिल्में या क्रिकेट मैच को देखना काफी रोमांचित कर देता है, क्योंकि ये Television सेट आपके एंटरटेनमेंट के लेवल को एक अलग मुकाम पर लेकर जाते हैं। हालाँकि नई टीवी को खरीदना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि बहुत सारे कारकों पर विचार करना पड़ता है। इन्हीं में से एक HDR भी होता है। इस लेख में हम किसी स्मार्ट टीवी में HDR के बारे में बताएंगे।

Dolby Vision vs Dolby Atmos की भी करें जांच.

एचडीआर टीवी क्या है (What Is HDR In Smart TV)

एचडीआर का अर्थ हाई डायनेमिक रेंज (High Dynamic Range) होता है, जो कि एक ऐसी तकनीक को संदर्भित करता है, जो बहुत ब्राइट और बहुत डॉर्क यानी दोनों में विजुअल को बहुत सही तरीके से दिखाता है। यह कंट्रास्ट की विस्तृत सीरीज के साथ भी ज्यादा नैचुरल और यथार्थवादी पिक्चर आउटपुट प्रदान करता है। उदाहरण के लिए एक बहुत ही अंधेरी गुफा के विजुअल में HDR TV गुफा की दीवारों की उपस्थिति और कलर के साथ-साथ उसकी बनावट को भी साफ तौर पर दिखाते हैं।

इसी प्रकार समुद्र पर एक नौका के चित्र में सूर्य की ब्राइटनेस की परवाह किए बिना सूर्य की किरणें स्पष्ट रूप से चमकती हुई दिखाई देती हैं। वास्तव में HDR TV तकनीक 4K का अपग्रेड है, जिसका अर्थ यह है कि एचडीआर आपकी स्क्रीन पर समृद्ध और ज्यादा यथार्थवादी कलर और कंट्रास्ट प्रदान करता है, ताकि आप महसूस कर सकें कि आप अपने पसंदीदा पात्रों के साथ विजुअल में सही हैं। आज के दौर में Smart TV को गेमिंग कंसोल, स्ट्रीमिंग प्लेयर और सेट-टॉप बॉक्स आदि में भी मिलने लगे हैं।

एचडीआर कंटेंट के लिए जरूरी चीजें (Things needed for HDR)

सबसे पहली बात एचडीआर कंटेंट देखने के लिए आपको एक ऐसे टीवी की जरूरत है, जो कि एक या अधिक एचडीआर प्रारूपों को सपोर्ट करता हो। भारत में लगभग सभी टीवी निर्माता एचडीआर कनेक्टिविटी वाले Smart TV का प्रोडक्शन करते हैं। भारत में सभी फ्लैगशिप और प्रीमियम 4k TV या 8K TV एचडीआर को सपोर्ट करते हैं। दूसरा मीडिया का सोर्स उच्च गुणवत्ता वाले सिग्नल प्रदान करने में भी सक्षम होना चाहिए, जैसे कि 4K अल्ट्रा एचडी ब्लू-रे प्लेयर, स्ट्रीमिंग डिवाइस, गेमिंग कंसोल या कोई अन्य डिवाइस जो HDR को सपोर्ट करता है। तीसरा आपको ऐसे कंटेंट की आवश्यकता होगी, जो कि उन एचडीआर प्रारूपों में से एक (या अधिक) का इस्तेमाल करके तैयार की गई हो। हम उन प्रारूपों के बारे में बाद में बात करेंगे, इसलिए पढ़ते रहें।

एचडीआर के प्रकार (Types of HDR)

एचडीआर विभिन्न प्रकार के होते हैं, लेकिन HDR10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में HDR10+ नाम की एक नई तकनीक पेश की गई है। आइए सभी प्रारूपों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. एचडीआर 10 (HDR10)

एचडीआर10 एचडीआर का सबसे पुराना और सबसे व्यापक रूप से सपोर्ट करने वाला वर्जन है, जो कई Smart TV और ब्लू-रे प्लेयर्स में पाया जाता है। इसके साथ काम करना भी सबसे आसान है, क्योंकि यह एक ओपन स्टैंडर्ड है, जिसके इस्तेमाल के लिए किसी अतिरिक्त इक्वीपमेंट या सॉफ़्टवेयर की जरूरत नहीं होती है।

2. एचडीआर प्लस (HDR10+)

नाम से पता चलता है कि HDR10+ वास्तव में HDR10 की सभी सकारात्मक विशेषताओं पर आधारित है। इसमें कंट्रास्ट और भी बढ़ जाता है, क्योंकि अधिकतम ब्राइटनेस चौगुनी होकर 4,000 निट्स हो जाती है। यह नए हाई-डायनामिक रेंज तकनीक पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बाइट, कंट्रास्ट और बेहतर कलर सटीकता वाले वीडियो और इमेज की अनुमति देती है। इसके साथ आप अपने Smart TV में विस्तृत और इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं।

3. डॉल्बी विजन (Dolby Vision)

डॉल्बी विजन एक एडवांस एचडीआर प्रारूप है और यह HDR10+ से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें यह स्थैतिक नहीं, बल्कि गतिशील मेटाडेटा का इस्तेमाल करता है, जिससे प्रत्येक फ्रेम को अपना अनूठा HDR ट्रीटमेंट मिलता है। हालाँकि डॉल्बी विज़न और भी ज्यादा ब्राइट और ज्यादा कलर भी प्रदान करता है। भारत में बहुत सारे Television सेट हैं, जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं। इसका अर्थ यह है कि यह अन्य टीवी की तुलना में कलर की एक विस्तृत सीरीज और ज्यादा यथार्थवादी हाइलाइट प्रदर्शित करता है।

4. हाइब्रिड लॉग गामा (HLG)

हाइब्रिड लॉग गामा (एचएलजी) एक ओपन-सोर्स स्टैंडर्ड HDR वीडियो प्रारूप है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बीबीसी फोर एचडी या एबीसी ऑस्ट्रेलिया एचडी+ जैसे प्रसारण टेलीविजन चैनलों पर स्पोर्ट या म्यूजिक प्रोग्राम जैसे लाइव कार्यक्रमों को प्रसारित करने के लिए किया जाता है।

Google TV vs Android TV की भी करें जांच.

क्या सभी एचडीआर टीवी समान हैं? (Are all HDR TVs equal)

बिल्कुल नहीं. आपको HDR TV विभिन्न आकार और प्राइज रेंज में मिलेंगे, लेकिन तस्वीर की गुणवत्ता नाटकीय रूप से भिन्न हो सकती है। इनमें देखने लायक कुछ चीज़ें शामिल हैं-

1. लोकल डिमिंग ज़ोन की संख्या (Number of Local Dimming Zones)

डिमिंग ज़ोन से तात्पर्य है कि टीवी की स्क्रीन पर कितने क्षेत्र स्वतंत्र रूप से ब्राइट हैं, जो एक विजुअल में अंधेरे और प्रकाश क्षेत्रों के बीच ज्यादा विस्तृत कंट्रास्ट बनाने में मदद करता है। जितने ज्यादा डिमिंग एरिया होंगे, पिक्चर उतना बेहतर होगा।

2. एचडीआर अनुकूलता (HDR Compatibility)

यहीं पर एक HDR TV अपनी पूरी क्षमता दिखा सकता है, लेकिन कैजुअल व्यूइंग या गेमिंग उद्देश्यों के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है।

3. कलर डिस्प्ले की रेंज (Range of the Color Display)

ज्यादा Smart TV लाखों कलर उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन QLED TV या Mini LED TV कलर की एक अनंत सीरीज प्रदान करता है, जो वास्तविक जीवन में आप जो देखते हैं उसके करीब है।

4. स्क्रीन का आकार और रिज़ॉल्यूशन (Screen Size and Resolution)

बड़ी स्क्रीन व्यूइंग का ज्यादा गहन अनुभव प्रदान कर सकती है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि आपको टीवी से दूर बैठना होगा। इस तरह आपको 1080p की रेजोल्यूशन और 4K रिज़ॉल्यूशन के बीच अंतर बहुत ज्यादा (50 इंच से छोटे) पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसकी चिंता आप तभी करें जब आप 65 Inch TV से भी बड़ी Television सेट खरीदने की योजना बना रहे हों।

समस्याएं (Worth The Hassle)

आपने सुना होगा कि HDR कंटेंट ब्राइटनेस हाइलाइट्स और डार्क ब्लैक कलर के बारे में है और यह सच है, लेकिन यह उससे भी कहीं ज्यादा है। HDR TV शैडो में (डॉर्क कपड़ों से भी ज्यादा) ज्यादा विवरण प्रदर्शित कर सकते है और पिक्चर के गहरे हिस्सों को हटाए बिना आपको यह दिखाने की अनुमति देता है कि स्क्रीन पर क्या हो रहा है।

ये विवरण खोए बिना या ब्राइट एरिए को ज्यादा उजागर किए बिना चमकदार व्हाइट कलर भी उत्पन्न करते हैं, इसलिए वे विवरण भी खो देते हैं। एचडीआर टीवी में Non HDR TV की तुलना में व्यापक कलर रेंज भी होती है। इसका मतलब है कि वे ज्यादा सटीक कलर प्रदर्शित कर सकते हैं, जिससे अधिक यथार्थवादी चित्र बनता है। भले ही आपके पास अभी तक 4K TV नहीं है, फिर भी HDR कंटेंट आपके वर्तमान सेट पर बेहतर दिखेगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमें उम्मीद है कि अब आप बेहतर समझ गए होंगे कि एचडीआर क्या है और यह कैसे काम करता है? आप यह भी समझ गए होंगे कि ये Smart TV के भविष्य के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है। यह केवल अच्छे व्यूइंग के लिए भर नहीं है, बल्कि आपकी पसंदीदा फिल्मों और शो को जीवंत बनाने में मदद करते हैं, जिसके बारे में अब तक आपने सोचा भी नहीं है। नीचे आप अपने घरेलू मनोरंजन को एक अद्भुत बनाने के लिए भारत में उपलब्ध कुछ अच्छे HDR TV की जांच करें।

Best HDR Smart TV In India: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बताने की जरूरत नहीं है कि नए जमाने के Television सेट ने हमारे कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में क्रांति ला दी है। इंटीग्रेटेड स्मार्ट सुविधाओं के साथ स्ट्रीमिंग सर्विस और सोशल मीडिया तक पहुंच के साथ इन्हें कंट्रोल करना भी बहुत आसान है। आइए भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे HDR TV के बारे में जानते हैं।

1. Haier 109 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV

43 इंच की स्क्रीन साइज वाला यह Haier Smart TV एक नया प्रोडक्ट है और उन सभी सुविधाओं के साथ लैस है, जो कि नए जमाने वाली किसी नई टीवी में होना चाहिए। यह 4K TV नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है और अपने पावरफुल डॉल्बी ऑडियो स्पीकर के पूरे रूम को धमक से भर देता है। Haier Google TV Price: Rs 29,990.

प्रमुख खासियत

178 डिग्री का व्यूइंग एंगल कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 3840x2160 की 4K रेजोल्यूशन

2. TCL 126 cm (50 inches) 4K Smart QLED Google TV

यह TCL QLED TV को फीचर्स के रूप में हैंड्स फ्री वाइस कंट्रोल दिया गया है, जिसकी सहायता से आप अपने टीवी को केवल आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। यह 50 Inch TV गूगल टीवी प्लेटफार्म पर संचालित होता है और अल्ट्रा स्लिम बॉडी मिलती है, जो कि इसके लुक को जबरदस्त बनाता है। यह Smart TV क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि एक अरब से ज्यादा कलर और शेड्स के साथ विजुअल को पूर्ण बनाता है। TCL Smart TV Price: Rs 31,990.

प्रमुख खासियत

कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 3840x2160 की 4K रेजोल्यूशन डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर

3. Acer 80 cm (32 inches) Android Smart LED TV

32 इंच की स्क्रीन साइज वाली यह Acer LED TV सबसे किफायती विकल्प है और इसे यूजर्स ने 5 में से 4.3 स्टार की दमदार रेटिंग दी है। इस HDR TV को 1366x768 के रेजोल्यूशन, 60 Hertz के रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल दिया गया है। इस टीवी को बेहतर साउंड के लिए 40 वॉट का स्पीकर दिया गया है। Acer LED TV Price: Rs 13,999.

प्रमुख खासियत

कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 1366x768 का HD रेजोल्यूशन डॉल्बी ऑडियो के साथ 40 वॉट का स्पीकर

4. Hisense 108 cm (43 inches) 4K QLED Google TV

इस Hisense 4K TV को भारत में इसे भी खूब पसंद किया जाता है और फीचर्स के रूप में इसे टीवी गूगल असिस्टेंट, गूगल DUO, क्रोमकास्ट और मोशन सेंसर के साथ पेश किया जाता है। यह Google TV नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है। इस HDR TV का डिजाइन भी काफी अच्छा है। Hisense Smart TV Price: Rs 26,990.

प्रमुख खासियत

कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 3840x2160 की 4K रेजोल्यूशन डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर

5. Sony Bravia 139 cm (55 inches) 4K Smart Google TV

इस Sony Google TV को फीचर्स के रूप में वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले और क्रोमकॉस्ट आदि मिलता है और यह टीवी सेट नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है। यह HDR TV को 20 वॉट के दमदार और पावरफुल स्पीकर के साथ पेश किया जाता है। Sony LED TV Price: Rs 52,990.

प्रमुख खासियत

कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 3840x2160 की 4K रेजोल्यूशन डॉल्बी एटमस के साथ 24 वॉट का स्पीकर

6. Mi 138.8 cm (55 inches) 4K HD Smart QLED TV

इस Mi QLED TV को दमदार साउंड के लिए डॉल्बी आडियो और 6 स्पीकर सेटअप के साथ 30 वॉट आउटपुट दिया गया है, जो कि आन होते ही आपके पूरे रूम का धमक से भर देता है। यह HDR10 Smart TV प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है। Mi Smart TV Price: Rs 59,999.

प्रमुख खासियत

कई OTT प्लेटफार्म का सपोर्ट 3840x2160 की 4K रेजोल्यूशन डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर

अमेजन पर सभी HDR Smart TV की करें जांच.

FAQ: Television को लेकर पूछे जा रहे सवाल

1. भारत में नंबर 1 टीवी ब्रांड कौन है?

भारत में नंबर 1 टीवी ब्रांड शाओमी है, जो कि एंड्राइड और गूगल टीवी दोनों प्लेटफार्म पर अपने टीवी सेट को पेश करता है। यह किफायती कीमत पर आता है।

2. कौन सी टीवी तकनीक सबसे अच्छी है?

OLED TV वर्तमान में उपलब्ध किसी भी टीवी तकनीक की तुलना में सबसे बेहतर है और ये HDR तकनीक के साथ दमदार पिक्चर क्वालिटी, सबसे बढ़िया स्पीड और सबसे बड़ा व्यूइंग एंगल उत्पन्न करते हैं।

3. स्मार्ट टीवी के क्या फायदे हैं?

यूजर्स Smart Television पर इंटरनेट से वीडियो, फिल्में और फोटो आदि बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं। वर्तमान में स्मार्ट टीवी के साथ साथ ब्लू-रे, गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइसेस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है।

4. एंड्राइड टीवी (Android TV) का क्या है?

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल Smart TV और स्मार्टफोन के लिए किया जाता है। इस प्लेटफार्म पर संचालित होने वाले Television सेट को गूगल प्ले स्टोर के साथ पेश किया जाता है, जहां अपनी पसंद के बहुत सारे ऐप को डाउनलोड या इनस्टॉल किया जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।

Posted By Deepak Kumar Pandey