...वह तो गनीमत रही कि बच गया बच्चे का हाथ, रेलवे स्टेशन पर जा रहे हैं तो रखें बच्चों के साथ सावधानी

आगरा कैंट रेलवे स्‍टेशन पर खेलते में बच्‍चे का फंस गया था हाथ, रेलवे कर्मचारी ने दिखाई तत्‍परता।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 12:34 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 01:36 PM (IST)
...वह तो गनीमत रही कि बच गया बच्चे का हाथ, रेलवे स्टेशन पर जा रहे हैं तो रखें बच्चों के साथ सावधानी
...वह तो गनीमत रही कि बच गया बच्चे का हाथ, रेलवे स्टेशन पर जा रहे हैं तो रखें बच्चों के साथ सावधानी
आगरा, (जासं): वह तो गनीमत रही कि बच्चे का हाथ बच गया। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चा तो खेल समझ कर एस्केलेटर पर चढ़-उतर रहा था। इतने में ही हाथ फंस गया। एकदम से चीख-पुकार मच गई। वह तो रेलवे कर्मचारी ने एस्केलेटर को तुरंत बंद कर दिया।

आगरा कैंट के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे एस्केलेटर पर 10 वर्षीय बच्चा खेल रहा था। वो उस पर बैठा हुआ था। अचानक उसका हाथ एस्केलेटर में फंस गया। बच्चे के चीखने पर रेलवे कर्मचारी ने तुरंत एस्केलेटर को बंद कर दिया। इसके बाद बच्चे के हाथ को बाहर निकाला गया। स्टेशन मास्टर मुकेश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बच्चे को तत्काल चिकित्सक को दिखाया गया। उसे गंभीर चोट नहीं थी। बच्चे के माता-पिता ने भी रेलवे कर्मचारी की तत्परता पर शुक्रिया अदा किया।

chat bot
आपका साथी