रेलवे करा रहा स्टेच्यू आफ यूनिटी और ज्योर्तिलिंग के दर्शन...टूर पैकेज में मिलेंगी कई सुविधाएं, आगरा से जाएगी ट्रेन

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड दिल्ली से 27 फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। इससे उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ स्टेूच्य आफ यूनिटी भी देख सकते हैं। आइआरसीटीसी ने इस टूर को ज्योतिर्लिंग और स्टेच्यू आफ यूनिटी टूर नाम दिया है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 12:32 PM (IST)
रेलवे करा रहा स्टेच्यू आफ यूनिटी और ज्योर्तिलिंग के दर्शन...टूर पैकेज में मिलेंगी कई सुविधाएं, आगरा से जाएगी ट्रेन
आइआरसीटीसी उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ स्टेूच्य आफ यूनिटी के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है।

आगरा, गौरव भारद्वाज। पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते पर्यटक स्थल बंद थे। ऐसे में अब नए साल में स्थिति सामान्य होने पर रेलवे देश भर में पर्यटन स्थलों को कवर करने वाले कई टूर पैकेज लेकर आया है। इसी के तहत इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (अाइआरसीटीसी) दिल्ली से 27 फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। इससे उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ स्टेूच्य आफ यूनिटी भी देख सकते हैं। आइआरसीटीसी ने इस टूर को ज्योतिर्लिंग और स्टेच्यू आफ यूनिटी टूर नाम दिया है। इस नई डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस ट्रेन में फस्र्ट एसी और सेकेंट एसी कोच रहेंगे। सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्राइवेट गार्ड को भी तैनात किया जाएगा।

27 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

ज्योतिर्लिंग और स्टेच्यू आफ यूनिटी टूर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 फरवरी को शुरू होकर तीन मार्च तक चलेगा। अब केवडिया रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए चालू है इसलिए यह ट्रेन केवडिया तक ले जाएगी। टूरिस्ट दिल्ली सफदरजंग के अलावा, मथुरा, आगरा और ग्वालियर स्टेशनों पर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'देखो अपना देश' पहल शुरू की है। इसी के तहत अाइआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का ऐलान किया है। इसमें प्रथम श्रेणी एसी कोच में यात्रा करने पर दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज प्रति व्यक्ति 32,330 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 32080 रुपये होगा। यदि एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसके लिए पैकेज मूल्य 34060 रुपये होगा। इसके अलावा द्वितीय श्रेणी एसी कोच मे यात्रा करने पर दो व्यक्ति के एक साथ ठहरने पर पैकेज 24705 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य 24,450 रुपये होगा। पैकेज में ट्रेन यात्रा के अलावा ट्रेन और उसके बाहर खाना, होटल में ठहरना, यात्रियों के लिए अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले गाइड, एसी बस और यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आपक IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जा कर सकते हैं। वहीं टूर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी