42 उम्मीदवारों की किस्मत कैद, फैसला आज

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट के नॉन टेक्निकल स्टाफ कोटे के पांच सदस

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 01:56 AM (IST)
42 उम्मीदवारों की किस्मत कैद, फैसला आज

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कोर्ट के नॉन टेक्निकल स्टाफ कोटे के पांच सदस्यों के लिए शनिवार को एबीके स्कूल में मतदान हुआ। पांच पदों के लिए 42 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान के दौरान प्रत्याशियों ने आखिरी समय तक ताकत झोंकी। मतदान स्थल के आसपास मेले-सा नजारा रहा।

एएमयू के एबीके स्कूल (ग‌र्ल्स) में सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। एबीके स्कूल से लेकर यूनियन हॉल व आसपास के मार्गो पर प्रत्याशियों के कैंप में जबर्दस्त उत्साह था। प्रत्याशी तो मतदाताओं से वोट की गुहार लगाते ही रहे, समर्थक भी पीछे नहीं रहे। प्रत्याशियों को इस बार चुनाव चिह्न की बजाय नंबर आवंटित किए गए थे। इसलिए वोटरों को नंबर बताकर मुहर लगाने की गुहार लगाई जा रही थी। मतदाताओं में भी जबर्दस्त उत्साह था। रजिस्ट्रार डॉ. असफर अली भी वोट डालने पहुंचे। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. जमशेद सिद्दीकी के अनुसार 5400 मतदाताओं में से 4147 ने वोट डाले। मतगणना सोमवार सुबह 10 बजे एबीके स्कूल में ही शुरू होगी। उन्होंने अपील की है कि जीतने वाले प्रत्याशी शांति से जश्न मनाकर सहयोग करें।

इकलौती महिला प्रत्याशी

कोर्ट मेंबर के 42 प्रत्याशियों में सैहबा कुदसी इकलौती महिला दावेदार रहीं। उन्हें चुनाव चिह्न के बतौर 42 नंबर आवंटित हुआ। जेएन मेडिकल कॉलेज में तैनात सैहबा कुदसी का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि जीतेंगी। कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ना ही उनका उद्देश्य रहा है, आगे भी लड़ेंगी।

chat bot
आपका साथी