Agra: युवती से दुष्कर्म की जिस घटना को झूठ मान रही थी पुलिस, उसी में 18 दिन बाद FIR दर्ज की, शैंपू लेने के बहाने लूटी थी इज्जत

Agra Crime News In Hindi Today पीड़िता ने मां को जानकारी दी। गांव के ज्यादातर लोग आरोपित की जाति के थे। पुलिस से शिकायत पर सब लामबंद हो गए। युवती के घर पर सट्टा जुआ होने की बात कहकर चरित्र पर लांछन लगाने लगे। पुलिस ने सबसे एफिडेविड लेकर उल्टा लड़की पक्ष पर कार्रवाई कर दी। अधिकारी भी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
Updated: Sat, 18 May 2024 07:18 AM (IST)
Agra: युवती से दुष्कर्म की जिस घटना को झूठ मान रही थी पुलिस, उसी में 18 दिन बाद FIR दर्ज की, शैंपू लेने के बहाने लूटी थी इज्जत
Agra Crime News: शैंपू मंगाने के बहाने दुष्कर्म करने वाले पड़ोसी पर 18 दिन बाद एफआईआर

HighLights

  1. 28 अप्रैल को थाने पर लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था
  2. 18 दिन बाद उसी घटना को सच मानकर एफआईआर दर्ज

जागरण संवाददाता, आगरा। न्यू आगरा थाना पुलिस जिस युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को झूठा बता रही थी। उसी पुलिस ने 18 दिन बाद उसी घटना को सच मानकर एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती के समाज के लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

न्यू आगरा के मऊ क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 28 अप्रैल को थाने पर लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया था कि 26 अप्रैल को वो घर के गेट पर खड़ी थी। तभी पड़ोसी भैया ने उसे बुलाकर शैंपू लाकर देने को कहा। शैंपू लाने पर वो घर के गेट के अंदर आकर देने की बोले। जैसे ही वो अंदर गई तो उसे घसीट कर दरवाजा बंद कर लिया। मुंह दबा कर जबरन दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

इसके बाद वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर दोबारा घर आने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद निषाद महासभा आगरा के लोग युवती के समर्थन में आए। थाने का घेराव किया तो पुलिस ने गुरुवार रात दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब निषाद महासभा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा, लू के लिए यलो अलर्ट जारी, हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव

ये भी पढ़ेंःस्वाति मालीवाल के खिलाफ बिभव कुमार ने भी पुलिस को दी शिकायत, मेल भेजकर लगाए ये आरोप

एसीपी सैय्यद अरीब अहमद के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है । जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।