गोमती, फरक्का और ऊंचाहार एक्सप्रेस 12 से 25 सितंबर तक रद

कानपुर के पास पनकी रेलवे स्टेशन पर होना है मरम्मत का काम।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:15 AM (IST)
गोमती, फरक्का और ऊंचाहार  एक्सप्रेस 12 से 25 सितंबर तक रद
गोमती, फरक्का और ऊंचाहार एक्सप्रेस 12 से 25 सितंबर तक रद

अलीगढ़ : दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर कानपुर के पास पनकी रेलवे स्टेशन पर होने वाले पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 12 से 25 सितंबर तक दिल्ली से चलने वाली गोमती, फरक्का व ऊंचाहार एक्सप्रेस रद रहेंगी। ऐसा होने से इस रूट पर सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए कुछ दिन परेशानियों भरे रहेंगे। अन्य ट्रेनों में मारामारी के हालात देखने को मिलेंगे।

स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम के अनुसार दिल्ली से लखनऊ तक चलने वाली अप व डाउन की गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 25 सितंबर तक रद रहेगी। इलाहाबाद से चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस भी 13 से 25 सितंबर तक, मालदा टाउन से भिवानी के मध्य चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस 12 से 24 सितंबर तक रद रहेगी। अप लाइन की महानंदा एक्सप्रेस 12 से 24 सितंबर व डाउन की महानंदा एक्सप्रेस 13 से 25 सितंबर तक रद रहेगी। गौतम ने बताया कि इलाहाबाद से चलने वाली पुरी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर चल रहे काम के चलते 13 से 25 सितंबर तक कानपुर तक ही चलेगी। स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। खास बात यह है कि गोमती एक्सप्रेस के जरिए बड़ी संख्या में लोग अलीगढ़ और हाथरस से रोजाना यात्रा करते हैं। यात्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यापारी गोमती एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से माल लाते हैं और अलीगढ़ और हाथरस के दुकानदारों को सप्लाई करते हैं। गोमती एक्सप्रेस के बंद होने से व्यापार पर भी फक्र पड़ेगा। इसके अलावा ऐसे लोगों को भी परेशानी होगी जिन्होंने यात्रा के लिए पहले से लखनऊ जाने के लिए टिकट आरक्षित कर रखें हैं।

chat bot
आपका साथी