PM Kisan Samman Nidhi: मोबाइल एप से घर से करें E-KYC, अब नहीं काटने होंगे जनसेवा केंद्र के चक्कर, ये है तरीका

PM Kisan Samman Nidhi किसानों को सम्मान निधि दिलाने के लिए मोबाइल एप की मिली सुविधा। घर बैठे ई-केवाइसी करा सकेंगे। जनसेवा केंद्रों के नहीं काटने पडेंगे चक्कर। ई-केवाइसी न होने पर सम्मान निधि योजना से बाहर हो जाएंगे लाभार्थी। समाधान शिविरों में किसान कम ही पहुंच रहे हैं। अब इन्हें मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवाइसी कराने की सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे ई-केवाइसी करा सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 07 Jun 2023 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2023 02:55 PM (IST)
PM Kisan Samman Nidhi: मोबाइल एप से घर से करें E-KYC, अब नहीं काटने होंगे जनसेवा केंद्र के चक्कर, ये है तरीका
PM Kisan Samman Nidhi: मोबाइल एप से घर बैठे करें केवाइसी, किसानों को नहीं काटने होंगे जनसेवा केंद्र के चक्कर।

अलीगढ़, जागरण टीम‘सरकारी सम्मान’ किसानों को किस्तों पर मिलता रहे, इसके लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक किसान पिछली किस्त में ये सम्मान पा चुके हैं। पर, आगामी 14वीं किस्त से 1.15 लाख किसान वंचित रह सकते हैं। ये वो किसान हैं, जो ई-केवाइसी नहीं करा सके। इसके लिए आयोजित समाधान शिविरों में किसान कम ही पहुंच रहे हैं। अब इन्हें मोबाइल एप के माध्यम से ई-केवाइसी कराने की सुविधा दी गई है। किसान घर बैठे ई-केवाइसी करा सकते हैं।

अलीगढ़ जिले का ये है हाल

जनपद में 3,75,784 किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल हैं। 13वीं किस्त के रूप में सरकार ने इन किसानों के खातों में 75 करोड़ 15 लाख 68 हजार रुपये डाले थे। साथ ही ई-केवाइसी कराने के निर्देश भी दिए थे। 12वीं किस्त जारी करने के बाद भी ई-केवाइसी के दिशा-निर्देश थे। पर, किसानों ने इसे हल्के में लिया। 13वीं किस्त मिलने के बाद तो और लापरवाह हाे गए।

यही कारण है कि 1,15,340 किसान ई-केवाइसी नहीं करा सके। अब ऐसे किसानों को योजना से बाहर करने के निर्देश हैं। 10 जून तक ई-केवाइसी कराने का अंतिम अवसर दिया गया है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में ई-केवाइसी के अलावा भूलेख अंकन, आधार सीडिंग, ओपन सोर्स पंजीकरण व सत्यापन से संबंधित शिकायतों का भी निस्तारण कराया जा रहा है।

तीन किस्तों में लाभ

दिसंबर से 31 मार्च तक पहली किस्त अप्रैल से 31 जुलाई तक दूसरी किस्त अगस्त से 30 नवंबर तक तीसरी किस्त

मोबाइल एप से ई-केवाइसी

उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि किसानों को स्मार्ट मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान जीओआइ मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। भाषा का चयन कर लाेकेशन आन करने के लिए अलाउ करना होगा। लागिन पर क्लिक करने से बैनिफिशरी का विकल्प मिलेगा। यहां पंजीकरण संख्या और आधार संख्या का विकल्प आएगा। किसी एक को चुनकर संबंधित संख्या अंकित कर एंटर कर दें। फिर मोबाइल पर आेटीपी मिलेगा। ओटीपी नंबर को अंकित करें। इसके उपरांत किसान छह डिजिट का एमपिन बनाएं। फिर डैश बोर्ड का विकल्प आएगा, इसे क्लिक करने पर किसान का विवरण सामने होगा। यदि ई-केवाइसी के आगे नो लिखा है तो इसे टच करें। फिर फेशियल आथेंटिकेशन पर अपना फोटो क्लिक करें और एमपिन नंबर को पुन: दर्ज करें। स्क्रीन पर ई-केवाइसी सक्सेसफुल लिखा आएगा। ये प्रक्रिया पूरी कर किसान घर बैठे ई-केवाइसी कर सकते हैं।

मोबाइल एप की मदद से किसान घर बैठे ई-केवाइसी करा सकते हैं। ये काफी आसान है। पहली बार किसानों को ऐसी सुविधा मिली है। ई-केवाइसी न कराने से किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यशराज सिंह, उप कृषि निदेशक। 

chat bot
आपका साथी