नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में प्रेशर डाउन से खलबली, मुगलसराय से प्रयागराज जंक्शन तक एस्कॉर्ट करता रहा चेकिंग

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में प्रेशन डाउन होने से खलबली मच गई। रेलवे से पता चला कि स्मोक सेंसर ने अलार्म बजा कर चेतावनी दी था। प्रयागराज में भी प्रेशर डाउन का कारण नहीं पकड़ में आया। मुगलसराय से चार सदस्यीय एस्कॉर्ट ने प्रयागराज तक नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सफर किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 13 Oct 2022 02:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Oct 2022 02:49 PM (IST)
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में प्रेशर डाउन से खलबली, मुगलसराय से प्रयागराज जंक्शन तक एस्कॉर्ट करता रहा चेकिंग
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह प्रेशन डाउन होने से खलबली मच गई।

प्रयागराज, जेएनएन। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह प्रेशन डाउन होने से खलबली मच गई। रेलवे से पता चला कि स्मोक सेंसर ने अलार्म बजा कर दी थी चेतावनी। प्रयागराज में भी प्रेशर डाउन का कारण नहीं पकड़ में आया। मुगलसराय से चार सदस्यीय एस्कॉर्ट ने प्रयागराज तक नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में किया सफर किया। फिर यहां कानपुर तक प्रयागराज का एस्कॉर्ट भेजा गया।

कामाख्या से आनंद विहार के बीच में चलती है यह ट्रेन। प्लेटफार्म नंबर एक की ओर तकनीकी कर्मचारियों ने किया गहन निरीक्षण लेकिन नहीं पकड़ में आई खामी। 1:25 बजे जंक्शन से कानपुर की ओर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रवाना हो चुकी है।

शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला स्टेशन बनाने की पहल

प्रयागराज : उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा। नेट जीरो स्टेशन बनाने की दिशा में प्लान तैयार होगा। बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय पर रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टाक डीसी शर्मा ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों को ऊर्जा दक्षता हेतु नेट जीरो स्टेशन बनाने का एक्शन प्लान बनाया जाए। सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं का शत प्रतिशत दोहन हो और उसके लिए एक कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से उसे पूर्ण किया जाए। उन्होंने अत्यंत यातायात सघनता के बावजूद संरक्षा के साथ यातायात परिचालन, माल ढुलाई व यात्री सुविधाओं में वृद्धि पर बधाई दी। बैठक में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी