दो दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म चार व छह का रैंप

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद जंक्शन पर कई दिनों से टूटी टाइल्स बदलने और मरम्मत का कार्य चल रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 07:46 PM (IST)
दो दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म चार व छह का रैंप
दो दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म चार व छह का रैंप

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद जंक्शन पर कई दिनों से टूटी टाइल्स बदलने और मरम्मत का कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म पर टूटी टाइल्स को बदला गया, अब रैंप पर बदला जा रहा है। हाल ही प्लेटफार्म नंबर सात-आठ और नौ-दस पर नया रैंप चालू होने से दिव्यांग व असहाय यात्रियों को बहुत सुविधा मिल रही है।

प्लेटफार्म नंबर चार और छह पर जाने वाले रैंप की टाइल्स टूटी होने के कारण बुधवार से वहां चकर्ड टाइल्स बदलने का काम शुरू हो गया है। यह काम दो दिन और चलेगा जिसके कारण पुल नंबर दो मजार के पास से प्लेटफार्म नंबर 4 और 6 पर जाने वाले रैंप को ब्लाक किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि यात्री रैंप की बजाय सीढ़ी वाले पुल से प्लेटफार्म पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी