बंद हुआ प्लेटफार्म निर्माण का कार्य

अमेठी, जागरण संवाददाता: गौरीगंज रेलवे लाइन दोहरीकरण के चक्कर में प्लेटफार्म निर्माण का कार्य बंद हो

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 01:12 AM (IST)
बंद हुआ प्लेटफार्म निर्माण का कार्य

अमेठी, जागरण संवाददाता: गौरीगंज रेलवे लाइन दोहरीकरण के चक्कर में प्लेटफार्म निर्माण का कार्य बंद हो गया है। दोहरीकरण की मार झेलकर ही अलग आरक्षण कक्ष बनाने की मंशा पर भी पानी फिर गया। इतना ही नहीं लाइन बिछाने का काम शुरू होने पर वर्तमान बिल्डिंग की टूटने की भी संभावना जताई जा रही है।

पिछले रेल बजट में लखनऊ से लेकर अमेठी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का बजट पास हुआ था। इसमें लखनऊ से रायबरेली तक लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो सका। जबकि रायबरेली से अमेठी तक काम दूसरे फेज में होना है। इसके लिए भी सर्वे का काम तीन माह पूर्व ही पूरा हो चुका है। इसी बीच गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म उच्चीकरण का काम शुरू हुआ था,लेकिन दोहरीकरण की बात सामने आने से काम आधे पर ठप्प हो गया। रेलवे विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो अलग आरक्षण केंद्र का काम भी इसी वजह से पेंडिंग में चला गया। सूत्र तो दोहरीकरण के दौरान वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग तक टूटने की बात कह रहे हैं।

63 किमी में होना है काम

रायबरेली से लेकर अमेठी तक 63 किमी तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसमें एक मुख्य लाइन होगी जबकि एक लूप लाइन होगी। वर्तमान में लूप लाइन ही लाइन बिछने के बाद मेन लाइन हो जाएगी।

क्या बोले जिम्मेदार

प्लेटफार्म चौड़ीकरण का काम बंद हो गया है। इसके पीछे लाइन दोहरीकरण की बात सामने आ रही है। अगले साल तक काम शुरू होगा। -सीएल रावत, स्टेशन अधीक्षक, गौरीगंज।

chat bot
आपका साथी