नीलांचल एक्सप्रेस से कई मवेशियों की मौत, इंजन हुआ खराब

जागरण संवाददाता, अमेठी : पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के सामने बुधवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:24 PM (IST)
नीलांचल एक्सप्रेस से कई मवेशियों की मौत, इंजन हुआ खराब
नीलांचल एक्सप्रेस से कई मवेशियों की मौत, इंजन हुआ खराब

जागरण संवाददाता, अमेठी : पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस के सामने बुधवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब टिकरिया रेलवे क्रासिंग पर एक साथ कई मवेशी आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गई। वहीं इंजन में भी तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते रेलवे क्रासिंग के पहले ट्रेन खड़ी हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, जिसके चलते यात्री हलाकान व परेशान रहे।

बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पुरी से नई दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस 110 सी के पास चार मवेशी आ गए। ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के चलते ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं इंजन का प्रेशर पाइप फट गया, जिससे इंजन रेलवे क्रासिंग के पहले ही खराब हो गया। ट्रेन ड्राइवर ने इंजन से उतर जांच की तो पाइप फटी मिली, जिसकी सूचना ड्राइवर ने मामले की सूचना स्टेशन पर दी। काफी देर तक ड्राइवर व रेलकर्मी इंजन की खराबी दूर करने का प्रयास करते रहे। वहीं गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस का इंजन खुलवाकर भेजा गया, जिसके बाद नीलांचल एक्सप्रेस को गौरीगंज स्टेशन लाया गया। इस दौरान डेढ़ घंटे तक वाराणसी-लखनऊ रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित रहा। इस दौरान यात्री भी काफी हलाकान रहे। वहीं प्रतापगढ़ जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस, अप व डाउन जनता, अप पंजाब मेल व वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेने प्रभावित हुई, जहां इंजन को रिपेयर कर आगे के गंतव्य की ओर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा है। इंजन को दुरूस्त कराकर आगे की ओर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी