Auraiya News: देरी से पहुंची कानपुर-टूंडला मेमू, यात्री हुए परेशान, दिबियापुर में ट्रेन में अचेत मिला यात्री

कानपुर से टूंडला जाने वाले मेमू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार शाम एक घंटा 14 मिनट जबकि टूंडला से कानपुर मेमू सही समय से 45 मिनट देरी से अछल्दा रेलवे स्टेशन पहुंची। कानपुर सेंट्रल से टूंडला जाने वाली मेमू दोपरह को 25 मिनट देरी से पहुंची। सुबह कानपुर पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेन में भीड़ होने के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

By vivek sikarwarEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2023 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2023 01:02 AM (IST)
Auraiya News: देरी से पहुंची कानपुर-टूंडला मेमू, यात्री हुए परेशान, दिबियापुर में ट्रेन में अचेत मिला यात्री
देरी से पहुंची कानपुर-टूंडला मेमू, यात्री हुए परेशान

संवाद सूत्र, अछल्दा। कानपुर से टूंडला जाने वाले मेमू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार शाम एक घंटा 14 मिनट जबकि टूंडला से कानपुर मेमू सही समय से 45 मिनट देरी से अछल्दा रेलवे स्टेशन पहुंची। कानपुर सेंट्रल से टूंडला जाने वाली मेमू दोपरह को 25 मिनट देरी से पहुंची। सुबह कानपुर पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट विलंब से पहुंची। ट्रेन में भीड़ होने के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

ट्रेन में अचेत मिला यात्री

दिबियापुर। इटावा से कानपुर जाने वाली मेमू ट्रेन सोमवार की सुबह 7:55 पर फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसमें मध्य प्रदेश जनपद भिंड के गांव नोडा दरियापुर निवासी राम लखन अचेत अवस्था में पड़े मिले। रेलवे सुरक्षा बल ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया है। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान कर स्वजन को सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी