दिल्ली-हावड़ा डाउन रेल मार्ग 45 मिनट रहा ठप

संवाद सूत्र, कंचौसी (औरैया): दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 03:02 AM (IST)
दिल्ली-हावड़ा डाउन रेल मार्ग 45 मिनट रहा ठप
दिल्ली-हावड़ा डाउन रेल मार्ग 45 मिनट रहा ठप

संवाद सूत्र, कंचौसी (औरैया): दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे पर आउटर डाउन ट्रैक का सिग्नल अचानक खराब हो गया। इससे कानपुर की तरफ जाने वाली मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी हो गई। सिग्नल खराब होने की सूचना पर रेलवे के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर रोक दी गईं।

कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी किनारे पर डाउन ट्रैक पर स्थित आउटर सिग्नल दोपहर को अचानक लाल हो गया। इससे कानपुर जाने वाली मुगल सराय मालगाड़ी स्टेशन पर ही खड़ी हो गई। चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। उन्होंने आटोमैटिक सिग्नल स्टाफ को सिग्नल खराब होने की सूचना देकर उसे सही करने को कहा। कुछ ही देर में कर्मचारी फाल्ट की तलाश करने लगे। लेकिन इसमें समय लग रहा था। इस पर स्टेशन अधीक्षक ने सिग्नल खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कानपुर की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया। कुछ समय बाद टूंडला कंट्रोलर के निर्देश पर स्टेशन से कासन मेमो देकर ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया। बाद में 2.15 पर आटोमैटिक प्रणाली ठीक होने पर डाउन यातायात समान्य हो सका। इस बीच करीब 45 मिनट तक रेल मार्ग ठप रहा। स्टेशन अधीक्षक महेन्द्र बाबू ने बताया कि सिग्नल प्रणाली में फाल्ट हो गया था। उसे ठीक कर दिया गया। फाल्ट होने से ठीक पहले कालका, नीलांचल सहित कई ट्रेनें निकल चुकी थी। इससे यात्रियों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी