बढ़ने लगा प्रदूषण, फूलने लगी मरीजों की सांस

जागरण संवाददाता औरैया पराली और उड़ते धुएं की छल्लों से जिले में एक बार फिर से प्रदूषण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:48 PM (IST)
बढ़ने लगा प्रदूषण, फूलने लगी मरीजों की सांस
बढ़ने लगा प्रदूषण, फूलने लगी मरीजों की सांस

जागरण संवाददाता, औरैया: पराली और उड़ते धुएं की छल्लों से जिले में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है। जिससे मरीजों की अभी से सांस फूलने लगी है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में रोज ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। वहीं खांसी जुकाम बुखार, एलर्जी व अस्थमा के मरीज पहुंच रहे हैं। गुरूवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में ओपीडी में 250 मरीजों को देखा गया।

वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ सरकारी अस्पतालों व शहर के अन्य हॉस्पिटलों में अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा आंख, नाक, कान व गले में दिक्कत के मरीज भी बढ़े हैं। डॉक्टर्स धूल, मिट्टी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इस प्रदूषित वातावरण में मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने पर और दिक्कत हो सकती है।

संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉ. डी.के राजावत कहते हैं कि इस समय अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ी है 15 से 20 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। वहीं खांसी जुकाम के 60 फीसद से ज्यादा मरीज रहे हैं एलर्जी व खुजली के मरीज भी आ रहे हैं। इस समय वायु प्रदूषण अब बढ़ने लगा है। इससे रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम अचानक से बदल रहा है इसलिए पूरे बाह के कपड़े पहनना चाहिए। अस्थमा रोग के लक्षण

डॉक्टर्स के अनुसार, वातावरण में प्रदूषण अधिक होना अस्थमा रोग को बढ़ावा देता है। सांस लेने में परेशानी होना, दम घुटना, सांस लेते समय आवाज होना, सांस फूलना, छाती में कुछ जमा हुआ सा या भरा हुआ महसूस होना, बहुत खांसने पर चिकना कफ आना, मेहनत का काम करते समय या फिर कुछ वजन उठाने पर सांस फूलना आदि लक्षण अस्थमा के होते हैं। ऐसे करें बचाव

-सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़े पहनें।

-दिन में दो से ढाई लीटर साफ पानी पीएं।

- सुबह व शाम के वक्त घर से बाहर निकलने में परहेज करें।

-घर में कोई स्मोकिग करता है तो उसके धुंए से बचकर रहें।

-घर से बाहर जाने पर अच्छी क्वॉलिटी के मास्क का प्रयोग करें।

-ठंडे स्थान से व ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करें।

chat bot
आपका साथी