इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक्सेल टूटा, बचा हादसा

कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे हुआ हादसा, लूप लाइन से निकाली गई ट्रेनें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 02:05 PM (IST)
इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक्सेल टूटा, बचा हादसा
इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी का एक्सेल टूटा, बचा हादसा

जागरण संवाददाता, औरैया : कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह पांच बजे अप की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी का एक्सेल अचानक टूट गया। उसके टूटकर पहिये के ऊपर आ जाने से उसमें चिंगारी निकलने से आग लग गई। यह जानकारी पिछले स्टेशन के गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन अधीक्षक ने तुरन्त मालगाड़ी को रुकवा कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

सोमवार सुबह एक मालगाड़ी कानपुर से इटावा की ओर जा रही थी। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही मालगाड़ी के इंजन से आठवीं बोगी का रिबेट टूटने से एक्सल पहिये के चक्के के नीचे आ गया। हालांकि इससे कोई हादसा तो नहीं हुआ पर पूरी बोगी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद मेन लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। सभी एक्सप्रेस, पैसेंजर व मालगाड़ी को धीमी रफ्तार से लूप लाइन से निकाला गया। उधर सूचना पर पहुंचे यातायात निरीक्षक ब्रजेश मीना मौके पर मौजूद रहे। सुबह पांच बजे से मैन लाइन बाधित है। गाड़ी नंबर 12309 पटना राजधानी, 2305 कोलकाता राजधानी, 2423 दुरन्तो राजधानी, 12313 सियालदह राजधानी, 22811 भुवनेश्वर राजधानी, 12453 राची नई दिल्ली राजधानी, 12033 शताब्दी कानपुर नई दिल्ली, 12401 मगध एक्सप्रेस आदि ट्रेनें व मालगाड़ी सभी लूप से निकाली जा रही हैं। ट्रैक अभी भी बाधित है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि इसे जल्द सही करने की बात कही जा रही है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक पुष्पेंद्र भदौरिया ने बताया गया कि बड़ी दुर्घटना होने बची है। इस बोगी को अलग करके या काट कर लूप लाइन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी