अपनी प्यास ही नहीं बुझा पा रहे स्टेशन के हैंडपंप

संवाद सूत्र, अछल्दा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 06:31 PM (IST)
अपनी प्यास ही नहीं बुझा पा रहे स्टेशन के हैंडपंप
अपनी प्यास ही नहीं बुझा पा रहे स्टेशन के हैंडपंप

संवाद सूत्र, अछल्दा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगे नल शोपीस बने हुए हैं। जिससे यात्रियों को ऐसी गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक से नल सुधरवाए जाने को लेकर अवगत कराया। बावजूद इसके अभी तक नल सही नहीं हो सका है।

अछल्दा रेलवे स्टेशन महीने में लाखों का राजस्व देता है। हजारों यात्री रोजाना स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाते हैं। बावजूद इसके यात्रियों की सुविधा के नाम पर प्लेटफार्म पर लगे नल काफी समय से खराब पड़े हैं। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि यात्रियों को हाथ में बोतल लेकर पानी के लिए घंटों तक भटकना पड़ता है। कभी -कभी तो पानी के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है। इसके अलावा स्टेशन पर टिन शैड के नीचे लकड़ी व लोहे की बेंचें काफी समय से टूटी पड़ी हैं। वहीं स्टेशन के समीप बने शौचालय गंदगी से पटा हुआ है। जिससे लोगों को खुले में जाना पड़ता है। इसके अलावा रेलवे के द्वारा टंकी वाले नल की आधारशिला तो रख दी गई है। लेकिन अभी तक उसमें टोंटी न लगने के कारण वह ठूंठ से खड़े हुए हैं। कुल मिलाकर रोजाना हजारों रुपये का राजस्व देने वाला अछल्दा स्टेशन पर पहुंचने वाले क्षेत्र के यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर दो चार होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर उच्चाधिकारियों से मांग की है।

chat bot
आपका साथी