यूपी के इस जिले में छह महीने में 31,459 वाहनों के ई-चालान, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन; यहां 88 जगहों पर होती है चेकिंग

आजमगढ़ के लगभग हर चौराहे सहित यातायात व थानों की पुलिस 88 स्थलों पर चेकिंग करती है। नियमों की धज्जियां उड़ाने में पुलिस की जवान भी शामिल हैं। प्रतिदिन तीन सौ से लेकर चार सौ तक वाहन चालान किए जाते हैं। जांच में बाइक सवार ज्यादा निशाने पर रहते हैं। जिसमें हेलमेट न पहनने बाइक सवार तीन सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए जाते हैं।

By Sudhir Tiwari Edited By: Riya Pandey Publish:Sun, 30 Jun 2024 02:21 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 02:21 PM (IST)
यूपी के इस जिले में छह महीने में 31,459 वाहनों के ई-चालान, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन; यहां 88 जगहों पर होती है चेकिंग
यातायात नियमों के पालन को पुलिस करती है कार्रवाई

HighLights

  • यातायात नियमों के पालन को लेकर रोजाना कार्रवाई
  • जिले में 88 चिह्नित स्थानों पर प्रतिदिन होती है चेकिंग

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रतिदिन कार्रवाई होती है। बावजूद इसके चालक नादानी करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। प्रतिदिन पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में चार सौ से अधिक वाहनों का चालान करती है। उसके बाद भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट पहने बाइक सवार दिखाई देते हैं।

शहर के लगभग हर चौराहे सहित यातायात व थानों की पुलिस 88 स्थलों पर चेकिंग करती है। नियमों की धज्जियां उड़ाने में पुलिस की जवान भी शामिल हैं। प्रतिदिन तीन सौ से लेकर चार सौ तक वाहन चालान किए जाते हैं। इसमें चार पहिया व दाे पहिया वाहन शामिल हैं।

जांच में बाइक सवार ज्यादा निशाने पर रहते हैं। जिसमें हेलमेट न पहनने, बाइक सवार तीन, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक किए जाते हैं। 28 जून तक पुलिस ने 31 हजार,459 वाहनों का ई-चालान करते हुए 316 वाहन सीज किया है। वहीं, शमन शुल्क में 14 लाख, 54 हजार रुपये वसूले गए हैं।

माहवार वाहन चालान की स्थिति

माह ई-चालान संख्या सीज शमन शुल्क
जनवरी 9149 67 5,17,400
फरवरी 5266 40 2,65,500
मार्च 4819 58 2,87,900
अप्रैल 4453 58 2,04,700
मई 2411 43 77,600
जून (28 तक) 5361 50 1,00,900

एएसपी यातायात विवेक त्रिपाठी के अनुसार, सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करना सभी की लिए जरूरी है। इसके लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है। कुछ लोग अभी भी मनमानी तरीके से गाड़ियां चला रहे हैं। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, चोरी कर रहे 25 लोगों को पकड़ा; लगाया गया जुर्माना

chat bot
आपका साथी