पैसेंजर ट्रेन के अभाव में परेशान हो रहे यात्री

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न होने से ग्रामीण क्षेत्र के य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 06:25 PM (IST)
पैसेंजर ट्रेन के अभाव में परेशान हो रहे यात्री
पैसेंजर ट्रेन के अभाव में परेशान हो रहे यात्री

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न होने से ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कारण कि सरकारी बसों कर संचालन भी पर्याप्त नहीं है। प्राइवेट वाहन चालक मनमाना किराया वसूलते हैं।

कोरोना संक्रमण के प्रभाव के प्रकोप से बचने के लिए सरकार ने तमाम ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। अब कोरोना का असर कुछ कम हुआ तो सभी दफ्तर तो धीरे-धीरे खुल गए और आवागमन भी शुरू हो गया लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू न होने से प्राइवेट वाहनों में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है। पैसेंजर ट्रेन से कम पैसे में बिना परेशानी के जिला मुख्यालय तक पहुंच जाते थे। ट्रेन का किराया भी कम होता था। शाम को जिला मुख्यालय तक जाने के लिए सरकारी बसों का ही सहारा रह जाता है, क्योंकि प्राइवेट वाहनों का संचालन भी बंद हो जाता है। गिरिजेश सिंह, बुद्धिराम प्रजापति, प्रदीप सिंह, सकलदीप पाल, अशोक पाल, यतेंद्र, शिवशंकर, जितेंद्र, रघुवीर, मो. साजिद, हसीब अहमद, चंद्रभान यादव, देशराज यादव आदि ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग की है।

chat bot
आपका साथी