चंद दिनों में ही सामने आई रेलवे की असलियत

जासं, बदायूं : डीएम रोड पर रेलवे द्वारा क्रॉसिंग पर डाला गया रोड चंद दिनों में ही उखड़ गया। जिससे आवा

By Edited By: Publish:Thu, 05 Feb 2015 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 05 Feb 2015 12:06 AM (IST)
चंद दिनों में ही सामने आई रेलवे की असलियत

जासं, बदायूं : डीएम रोड पर रेलवे द्वारा क्रॉसिंग पर डाला गया रोड चंद दिनों में ही उखड़ गया। जिससे आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। सड़क पर बिखरी बजरी से अब राहगीर फिसलकर गिर रहे हैं।

बरेली से कासगंज तक रेलवे द्वारा बड़ी लाइन बिछाई गई है। इसी व्यवस्था के तहत सभी क्रॉसिंग को ऊंचा किया गया है। लेकिन सबकुछ काम चलाऊ जैसा लग रहा है, असल में डीएम रोड स्थित क्रॉसिंग को लगभग 15 दिन पहले व्यवस्थित रुप दिया गया था। यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए रोड को ऊंचा भी किया गया था। जिसके लिए दो दिन तक रोड बंद तक कर दिया गया था। लोगों को दो दिन तक घूमकर जाना पड़ा था, माना जा रहा था कि क्रॉसिंग का काम पूरा होने के बाद लोगों को सहूलियत हो जाएगी, लेकिन इसका विपरीत ही हुआ। यह रोड चंद दिनों में ही उखड़ गई, जिससे निकलने वाली बजरी दो पहिया वाहनों के लिए खतरा बन गई है। लोग अक्सर ब्रेक लगाते समय इससे फिसलकर गिर जाते हैं।

chat bot
आपका साथी