UP News: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निठारी कांड में हुई थी बर्खास्त

Badau Crime News In Hindi Update 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के पद पर तैनात सिमरनजीत कौर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिमरनजीत कौर पर निठारी कांड में भी आरोप लगे थे और उन्हें बर्खास्त किया गया था। आठ साल तक वे बर्खास्त रहीं थीं कोर्ट में केस चलने पर तैनाती मिली थी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Publish:Tue, 28 May 2024 02:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2024 02:28 PM (IST)
UP News: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निठारी कांड में हुई थी बर्खास्त
Badau News: रिश्वत लेते इस्लामनगर इंस्पेक्टर क्राइम गिरफ्तार

HighLights

  • चुनाव से पहले बदायूं भेजा गया था
  • दुष्कर्म पीड़िता से रुपये वसूलने का आरोप लगा था

जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले के इस्लामनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात सिमरनजीत कौर को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम इंस्पेक्टर को लेकर निकल गई है। उन्हें सिविल लाइंस थाने लाया जाएगा। एक दुष्कर्म पीड़िता ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। महिला इंस्पेक्टर एक लाख रुपये पहले वसूल चुकी थी।

निठारी कांड में हुई थी बर्खास्त

इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर नोएडा के निठारी कांड में बर्खास्त हुई थी। करीब 8 साल बाद वह कोर्ट के आदेश पर बहाल हुई थी। कुछ दिन बरेली फिर चुनाव से पहले बदायूं भेज दिया गया था। वह तभी से इस्लामनगर थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी। 

Read Also: हॉस्टल में मिलने आया हिंदू दोस्त, प्रबंधन ने मुस्लिम छात्र को किया बर्खास्त, मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के बाद एक और मामला गरमाया

Read Also: मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बोले-भाजपा और RSS की नीति संविधान के विरुद्ध

chat bot
आपका साथी