अब बड़ी रेलवे लाइन का बनेगा प्लेटफार्म

By Edited By: Publish:Thu, 13 Feb 2014 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2014 11:51 PM (IST)
अब बड़ी रेलवे लाइन का बनेगा प्लेटफार्म

बदायूं : जिले को बड़ी रेलवे लाइन से जोड़ने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बरेली-बदायूं के बीच लाइनें बिछाई जा चुकी हैं। 15 फरवरी से बदायूं-कासगंज के बीच भी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां बड़ी रेलवे लाइन का प्लेटफार्म बनाने का काम जोर पकड़ेगा।

ब्राडगेज का काम तो कई साल से चल रहा है, लेकिन पिछली जनवरी माह से बरेली-बदायूं ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोक कर काम तेजी से कराया जा रहा है। लाइनें बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। बताया गया है कि दो दिन बाद बदायूं-कासगंज के बीच ट्रेनों का संचालन बंद कर इधर के बकाया काम पूरे कराए जाएंगे। इस रूट पर काम बंद होने के साथ ही यहां बदायूं रेलवे स्टेशन पर बड़ी लाइन के प्लेटफार्म एवं टिकट विंडों व अन्य काम शुरू कराया जाएगा।

माल गोदाम से स्टेशन तक नया प्लेट फार्म पर काम चल रहा। इसी पुराने प्लेट फार्म को पीछे हटाकर इसी प्लेटफार्म की मरम्मत की जायेगी। स्टेशन मास्टर एसपी कश्यप ने बताया कि इस स्टेशन की मरम्मत 15 फरवरी से शुरू करायी जायेगी। जो कर्मचारी कार्य मुक्त होंगे। उनको सीनियर अधिकारियों के निर्देशन में दूसरी जगह भेजा जायेगा।

chat bot
आपका साथी