महत्वपूर्ण:: रामगंगा से कछला तक इंजन ट्रायल आठ को

By Edited By: Publish:Thu, 03 Apr 2014 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 03 Apr 2014 08:22 PM (IST)
महत्वपूर्ण:: रामगंगा से कछला तक इंजन ट्रायल आठ को

जासं, बदायूं : बरेली से कासगंज तक चल रहा ब्राडगेज का काम तेजी पकड़ने लगा है। आमान परिवर्तन के लिए रामगंगा से कछला तक मेन ट्रैक का काम पूरा होने के बाद मेन लाइन लिंक हो चुकी है। बाकी स्टेशन रूट लाइन का काम प्रगति पर है। इसलिए आठ अपै्रल को ट्रैक पर इंजन का ट्रायल किया जा सकता है। यह जानकारी रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने

बरेली से बदायूं व कासगंज रूट पर इन दिनों हजारों यात्रियों की यात्रा का प्रमुख साधन रेल ही है। जबकि इन दिनों पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ब्राडगेज का काम जोरों पर है। ऐसे में ट्रेन बंद होने के चलते यात्रियों को रोडवेज बस या अन्य वाहनों से सफर तय करना पड़ रहा है। फिलहाल लोगों को इस रेल ट्रैक पर बड़ी लाइन की ट्रेन दौड़ने के इंतजार में हैं। रेल महकमा भी तेजी से काम करा रहा है। हालांकि तकनीकी कमी की वजह से कछला पुल बनने में अभी काफी समय लगेगा। इसके अलावा रामगंगा से कछला तक कार्य काफी हद तक पूरा करा दिया गया है। बड़ी लाइन का ट्रैक बिछने के साथ-साथ प्लेटफार्मो का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके अलावा स्टेशन यार्ड और स्टेशन पर रूट लाइन लिंक करने का काम भी तेजी से चल रहा है। मेन लाइन लिंक हो चुकी है। इससे अब इंजन ट्रायल में कोई रुकावट नहीं है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक आठ अपै्रल को रामगंगा से कछला तक इंजन का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए रामगंगा पर आ रही उत्तर रेलवे की कनेक्टविटी के लिए भी पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कवायद तेज कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक दो दिन में दोनों महकमों के अधिकारियों के बीच तालमेल बैठ जाएगा।

chat bot
आपका साथी