UP News : बच्चे बेचने के लिए करते थे अपहरण, कुछ दिन रखते थे अपने घर- फिर खरीददार से बात करके...

UP News in Hindi पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बच्चों का अपहरण उन्हें बेचने के लिए करते थे। इसके बाद वह उन्हें किसी खरीददार मिलने के बाद बेच देते थे। पुलिस का मानना है कि इसमें काफी बड़ा गिरोह सक्रिय है। इसलिए पुलिस इस मामले की परतों को खोल रही है। पहले भी काफी बच्चों के अपहरण हो चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Publish:Sat, 29 Jun 2024 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 04:10 PM (IST)
UP News : बच्चे बेचने के लिए करते थे अपहरण, कुछ दिन रखते थे अपने घर- फिर खरीददार से बात करके...
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

जासं, बदायूं। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव समसपुर मलिक फत्ता निवासी महाराम के पांच वर्षीय बालक का तीन दिन पहले गांव से ही खेलते समय दो बाइक सवार बदमाश अपहरण कर ले गए थे। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस अमरोहा पहुचीं।

बच्चा बेचने के लिए किया था अपहरण

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाशों की बाइक के जरिए पुलिस अमरोहा के थाना डिडौली के गांव इकोदा से अपह्रत बालक संजय को गांव निवासी राहुल के घर से बरामद किया। उस दौरान राहुल खरीदार से बात करने गया था। पुलिस को मौके पर जिला संभल के थाना बहजोई के गांव सिराजपुर निवासी नेत्रपाल मिला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लाई। जबकि राहुल भागने में सफल रहा। पूछताछ में नेत्रपाल ने बताया कि उन लोगों ने बच्चा बेचने के लिए अपहरण किया था।

यह भी पढ़ें : दुकान में आराम से बैठे थे व्यापारी, बुलडोजर लेकर पहुंच गए अफसर- देखते ही देखते अतिक्रमण कर दिया ज़मीदोज़

chat bot
आपका साथी