मालगाड़ी ट्रेन के पहियों में पड़ा गड्ढा, हादसा टला

बहराइच : शनिवार को जरवलरोड में मालगाड़ी के पहिए में हुए गड्ढे के चलते चालक व गार्ड न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 08:58 PM (IST)
मालगाड़ी ट्रेन के पहियों में पड़ा गड्ढा, हादसा टला
मालगाड़ी ट्रेन के पहियों में पड़ा गड्ढा, हादसा टला

बहराइच : शनिवार को जरवलरोड में मालगाड़ी के पहिए में हुए गड्ढे के चलते चालक व गार्ड ने सूझबूझ के साथ ट्रेन को लाकर जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया। गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

गोरखपुर-लखनऊ रेल प्रखंड पर अपराह्न 3.45 बजे गोंडा से लखनऊ की ओर मालगाड़ी जा रही थी। सरयू रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते गेटमैन ने देखा कि मालगाड़ी ट्रेन के कुछ पहियों से ¨चगारियों के बाद धुआं निकल रहा है। गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना ट्रेन गार्ड व ट्रेन चालक को दी। गार्ड राकेश कुमार रावत ने मालगाड़ी को जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया। सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि एक डिब्बे के चार पहियों की ब्रेक चिपक गई। इससे पहिए गरम हो गए। साथ ही पहियों में बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए। जरवलरोड रेलवे स्टेशन के अपलाइन पर मालगाड़ी खड़ी होने से गोंडा से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को स्टेशन के दो नंबर लाइन से भेजा जा रहा है। अपलाइन पर मालगाड़ी के खड़े हो जाने से लखनऊ की ओर से आने वाले ट्रेन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीतापुर-लखनऊ जाने वाली सभी ट्रेनों को मेनलाइन से भेजा गया।

chat bot
आपका साथी