निर्भया की स्मृति में दिल्ली से चलाएं एक्सप्रेस ट्रेन

By Edited By: Publish:Wed, 23 Oct 2013 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2013 06:48 PM (IST)
निर्भया की स्मृति में दिल्ली से चलाएं एक्सप्रेस ट्रेन

बलिया : पूर्वाचल विकास मंच ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि दिल्ली दुराचार कांड की शिकार 'निर्भया' की स्मृति में दिल्ली से वाया बलिया एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।

इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन मंच के संयोजक डा.कृष्ण कुमार उर्फ कप्तान उपाध्याय के नेतृत्व में रेल मंत्री को प्रेषित किया गया। इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि इस वर्ष चार फरवरी को सोनिया गांधी ने 'निर्भया' की स्मृति में यह एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की थी लेकिन रेल बजट में इसकी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर छह मार्च को पूर्वाचल विकास मंच व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से मिलकर उन्हें सोनिया गांधी द्वारा की गई घोषणा की याद दिलाई। बावजूद इसके इस संबंध में कोई पहल अब तक नहीं की गई।

श्री उपाध्याय ने मांग की है छपरा से दुर्ग तक एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के साथ ही बलसाड़ एक्सप्रेस का ठहराव भी बलिया में किया जाए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी