हटेगा 126 साल पुराना माल गोदाम

जागरण संवाददाता बलिया शहर को जाम से मुक्त कराने की राह आसान होने वाली है। बलिया रेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 07:07 PM (IST)
हटेगा 126 साल पुराना माल गोदाम
हटेगा 126 साल पुराना माल गोदाम

जागरण संवाददाता, बलिया : शहर को जाम से मुक्त कराने की राह आसान होने वाली है। बलिया रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में स्थित 126 साल पुराने रेलवे माल गोदाम को अब यहां से हटाया जाएगा। इसे अगले माह से पूरी तरह फेफना रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट कर दिए जाने की संभावना है।

फेफना में करीब दो करोड़ की लागत से नया माल गोदाम बनकर तैयार हो गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता 25 वाहन की है। एक साथ 108 बड़े मालवाहक वाहनों की लोडिग की जा सकेगी। इस सुविधा के बाद बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राख नहीं उड़े, इसकी व्यवस्था करने के लिये कहा था। अब रेलवे द्वारा आधुनिक फव्वारा भी लगा दिया गया है। जो समय-समय पर पानी का छिड़काव होगा और यहीं से वाहन बाहर की ओर निकल जाएंगे। हैंडओवर की विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, शीघ्र ही पुराना गोदाम बंद कर दिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे निर्माण के अधिशासी अभियंता विवेक नंदन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट निश्चित रूप से शहर को राहत देगा। इससे जिले का व्यवसाय आगे बढ़ेगा।

----

लंबे समय से सांसत, अब दिखी नई उम्मीद : चित्तू पांडेय चौराहा से बलिया रेलवे स्टेशन मार्ग पर पुराना माल गोदाम है। नेशनल हाईवे 31 पर स्थित माल गोदाम तिराहा शहर का मुख्य इलाका है। माल गोदाम तिराहे से आर्य समाज रोड, हनुमान गढ़ी मंदिर, भृगु आश्रम, लोहा मंडी व बलिया रेलवे स्टेशन समेत कई प्रमुख बाजार आए दिन जाम से जूझता है। चूंकि बड़े वाहनों का माल गोदाम तिराहे से प्रवेश होता है, इसलिये पूरा नेशनल हाईवे 31 ठहर जाता है। पूरे दिन समस्या रहती है, इसलिये लाखों लोग परेशान रहते हैं। जिला अस्पताल भी इसी इलाके में है, इसलिये समस्या और बढ़ती है।

----

बोले व्यापारी, मिलेगी जाम से राहत :

आर्यसमाज रोड पर लोहा कारोबारी शिवशंकर राम ने बताया कि शहर जाम से जूझता है, अगर माल गोदाम यहां से शिफ्ट हो रहा है तो निश्चित रुप से अच्छा कदम है। कपड़ा व्यापारी मंजीत सिंह व कुलदीप सिंह, हार्डवेयर कारोबारी संतोष मिश्रा ने बताया कि सालों से व्यापारी दंश झेल रहे हैं। जब माल गोदाम तिराहे पर जाम लगता है तो जिला अस्पताल जाने में असुविधा होती है। मरीजों को सर्वाधिक तकलीफ होती है।

chat bot
आपका साथी