संत गणिनाथ के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) देशभर में अच्छी संख्या में मौजूद मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग मुखर होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 04:48 PM (IST)
संत गणिनाथ के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग
संत गणिनाथ के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : देशभर में अच्छी संख्या में मौजूद मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणी बाबा गणिनाथजी महाराज के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग होने लगी है। रेल उपयोगकर्मा परामर्शदात्री समिति सदस्य देवेंद्र गुप्त ने गोरखपुर जीएम व वाराणसी डीआरएम से मांग करने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी को गत दिनों पटना में लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संत गणिनाथ जी महाराज के नाम पर पूर्वांचल से पटना, लखनऊ व दिल्ली के लिए ट्रेन परिचालन शुरु करने की मांग की है।

श्री गुप्त ने संत गणिनाथ के नाम ट्रेन चलाने, ट्रेनों का क्षेत्र विस्तार, समय सारणी में बदलाव व शालीमार एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन चलाने, शालीमार व बापूधाम एक्सप्रेस का ठहराव बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित करने, हावड़ा से प. दीनदयाल उपाध्याय व वाराणसी-बेल्थरारोड-भटनी होकर गोरखपुर के लिए एक्सप्रेस नई ट्रेन व प.दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से वाराणसी मऊ बेल्थरारोड भटनी होकर गोरखपुर तक जाने के लिए फास्ट पैसेंजर नई ट्रेन चलाने की मांग की। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हो रहे निर्माण को मानक के अनुसार कार्य करने व यात्री सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देने की अपील की। श्री गुप्त ने पटना बिहार में हुए रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्यों संग पूर्व मध्य रेलवे के प्रथम परिचय बैठक में भी शिरकत किया और उच्चाधिकारियों से मिलकर पूर्वांचल व बिल्थरारोड में रेल सुविधा बढ़ाने की पहल की।

chat bot
आपका साथी