पिकअप के धक्के से रेलवे फाटक टूटा

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : इंदिरा-फेफना रेल खंड के रसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:08 PM (IST)
पिकअप के धक्के से रेलवे फाटक टूटा
पिकअप के धक्के से रेलवे फाटक टूटा

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : इंदिरा-फेफना रेल खंड के रसड़ा रेलवे स्टेशन के समीप गढिया गांव के निकट रेलवे क्रा¨सग पर सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे उस समय रेल हादसे होते-होते बच गया जब एक पिकअप ने रेलवे फाटक को टक्कर मारकर उसे तोड़ते हुए भाग निकली। पिकअप के पार होने के कुछ ही क्षणों बाद धड़धड़ाते हुए साबरमती एक्सप्रेस वहां से गुजरी। यह संयोग ही था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन इस ²श्य को देखकर लोगों की सांसे थम सी गईं। अन्य वाहनों की रफ्तार कुछ देर तक के लिए रूकी और राहगीर सकते में आ गए। गढिया स्थित रेलवे क्रा¨सग के गेट नम्बर 16 बी को गेटमैन ने रसड़ा से मऊ की तरफ जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस 9166 के गुजरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ज्योहि उसने फाटक बंद किया तभी रसड़ा से मऊ की तरफ जा रही पिकअप स्कूटर सवार महिला सहित दो व्यक्तियों को धक्का मारते हुए तेजी से रेलवे फाटक तोड़ते हुए मऊ की तरफ भाग निकली। इसी बीच रसड़ा से धड़धड़ाते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन निकल गई। सूचना पाते ही आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आनंद ¨सह जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और वे कुछ दूर तक पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की मौजूदगी में लगभग चार घंटे तक टूटे फाटक की मरम्मत की जाती रही। सब इंस्पेक्टर आंनद ¨सह ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरूद्ध धारा 160 बी के अंतर्गत मुकदमा कायम कर दी छानबीन शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी