आई मालगाड़ी, जाम से हलकान रहे लोग

बलरामपुर : गोंडा-बढ़नी लूप लाइन पर चल रहे अमान परिवर्तन कार्य के बीच गुरुवार को मालगाड़ी आने से रेलवे

By Edited By: Publish:Thu, 30 Apr 2015 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2015 11:19 PM (IST)
आई मालगाड़ी, जाम से हलकान रहे लोग

बलरामपुर : गोंडा-बढ़नी लूप लाइन पर चल रहे अमान परिवर्तन कार्य के बीच गुरुवार को मालगाड़ी आने से रेलवे क्रासिंग पर घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ा। मालगाड़ी के जाने के बाद ही बलरामपुर-बहराइच मार्ग पर आवागमन सुचारू हो सका।

बता दें कि इस रेल मार्ग पर पिछले एक साल से अमान परिवर्तन कार्य चल रहा है। इसके चलते ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। रेल की पटरियां लगभग बन गई हैं। इसी क्रम में पहली बार झारखंडी रेलवे स्टेशन तक मालगाड़ी का परिचालन गुरुवार को हुआ है। स्टेशन से आगे की लाइन संभवत: ठीक न होने के कारण काफी देर तक मालगाड़ी रेलवे क्रासिंग पर ही खड़ी रही। इस कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। स्थानीय निवासी राम नरेश का कहना था कि वह दो मिनट ही पीछे रहे कि मालगाड़ी आ गई। इस कारण उन्हें जरूरी कार्य होते हुए भी यहां काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्हें मंदिर जाना था, लेकिन तब तक मालगाड़ी आ गई। मजबूरन उन्हें यहां इंतजार करना पड़ा। इसी तरह बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहे विपिन सिंह, राम कुमार तिवारी, राजेश व रतनलाल आदि भी जाम में फंसे रहे। हालांकि मालगाड़ी के जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिला और बलरामपुर- बहराइच मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।

chat bot
आपका साथी