Bijli Bill : घर तक नहीं पहुंचा तार, थमा दिया बिजली बिल- अब बिजली विभाग के अफसरों ने दी यह सफाई

Bijli Bill Onilne एक तरफ सरकार बिजली बिल कम करने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विभाग बिना बिजली पहुंचाए ही लोगों से बिजली बिल वसूल रहा है। ऐसे काफी मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एलटी लाइन नहीं बनी है जिस कारण उपभोक्ता ने बिजली नहीं जलाया है। वहीं बिना कनेक्शन दिए बिजली बिल देने से विभाग की भी फजीहत हो रही है।

By Amit Srivastava Edited By: Mohammed Ammar Publish:Mon, 01 Jul 2024 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 11:25 PM (IST)
Bijli Bill : घर तक नहीं पहुंचा तार, थमा दिया बिजली बिल- अब बिजली विभाग के अफसरों ने दी यह सफाई
सौभाग्य योजना के तहत लगाया था मीटर

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बिजली विभाग के कारनामे निराले हैं। ग्राम नेवारी सिंघवापुर निवासी अनंतराम के घर तक बिजली का तार नहीं पहुंचा है। सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगा दिया गया है। बिना बिजली जलाए ही उसे बिल थमा दिया गया है। अनंतराम ने बताया कि 15940 रुपये का बिल दे दिया गया है। अब बिजली बिल जमा करने के लिए अधिकारी दबाव बना रहे हैं।

सौभाग्य योजना के तहत लगाया था मीटर

बिना बिजली का उपभोग किए ही उसे बिल दे दिया गया है। जनवरी 2023 में उप खंडीय अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने उस पर साफ लिखा कि उपभोक्ता के घर सिर्फ मीटर सौभाग्य योजना के तहत लगा है। एलटी लाइन नहीं बनी है जिस कारण उपभोक्ता ने बिजली नहीं जलाया है। इसके बाद भी उसके नाम से विभाग बिजली बिल बना रहा है। बिजली बिल का बकाया दिखाया जा रहा है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Bijli Bill : अब भारी भरकम बिजली बिल पर लगेगी लगाम, योगी सरकार करने जा रही है यह काम- इतने करोड़ होंगे खर्च

chat bot
आपका साथी