स्पेशल ट्रेनों का ठहराव न होने से क्षुब्ध हैं यात्री

बलरामपुर: गोंडा-गोरखपुर रेल प्रखंड पर दो जोड़ी डेमू ट्रेन की संख्या कम होने से यात्रिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:24 PM (IST)
स्पेशल ट्रेनों का ठहराव न होने से क्षुब्ध हैं यात्री
स्पेशल ट्रेनों का ठहराव न होने से क्षुब्ध हैं यात्री

बलरामपुर:

गोंडा-गोरखपुर रेल प्रखंड पर दो जोड़ी डेमू ट्रेन की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही तुलसीपुर स्टेशन पर अंत्योदय व हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव न होने से महानगरों के सीधे सफर का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाता है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं से अवगत कराया है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामजी आर्य ने बताया कि इस रूट पर ट्रेनों की संख्या कम होने से लोगों को दूरदराज क्षेत्रों में जाने में असुविधा होती है। दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, वैष्णों देवी व वाराणसी जाने के लिए गोंडा पर ट्रेन बदलने की मजबूरी है। देवेंद्र वर्मा का कहना है कि कि दोपहर 12 बजे के बाद रात आठ बजे तक गोंडा जाने के लिए कोई भी ट्रेन तुलसीपुर से नहीं है। जिससे दोपहर बाद यात्रियों को निजी व रोडवेज बस का सहारा लेकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। यहां से गोंडा व लखनऊ के लिए बस बदलनी पड़ती है। सुनील सोनी का कहना है कि दिल्ली जाने के लिए यहां से कोई ट्रेन नहीं है। यदि हमसफर ट्रेन का ठहराव यहां होने लगे तो समस्या खत्म हो सकती है। श्यामदीप मिश्र ने बताया कि देवीपाटन मंदिर होने से यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। यहां दूरदराज के यात्रियों का हमेशा आवागमन बना रहता है, लेकिन ट्रेनों की संख्या कम होने व स्पेशल ट्रेन यहां न रुकने से लोगों को निराश होना पड़ता है। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी