अब सप्ताह में चार दिन चलेगी अंबेडकरनगर एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता बांदा पर्यटन खजुराहों व तीर्थ स्थल प्रयागराज और उज्जैन जाने वाले यात्रियों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 06:35 PM (IST)
अब सप्ताह में चार दिन चलेगी अंबेडकरनगर एक्सप्रेस
अब सप्ताह में चार दिन चलेगी अंबेडकरनगर एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, बांदा : पर्यटन खजुराहों व तीर्थ स्थल प्रयागराज और उज्जैन जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने प्रयागराज-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के आवागमन के दो फेरे और बढ़ाए हैं। इससे अब सप्ताह में चार बार ट्रेन का संचालन होगा। यात्री अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग इन चार दिन ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

लॉक डाउन के बाद अभी बांदा से कुल आठ ट्रेनों का संचालन हो रहा है। 04116 प्रयागराज से अंबेडकर नगर एक्सप्रेस अभी तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व शुक्रवार संचालित हो रही थी। इसी तरह दूसरी ओर से 04115 अंबेडकर से प्रयागराज रविवार, मंगलवार व गुरुवार चल रही थी। रोजाना करीब डेढ़ सौ से दो सौ यात्री अकेले बांदा स्टेशन से ट्रेन में सफर कर रहे हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे बोर्ड दिल्ली ने ट्रेन का एक बार का आवागमन और बढ़ा दिया है। मसलन अभी तक जहां एक्सप्रेस ट्रेन के सप्ताह में आवागमन के 6 फेरे लग रहे थे। वहीं अब इसके आठ फेरे होंगे। प्रयागराज से अंबेडकर नगर संचालन के लिए बढ़ाया गया अतिरिक्त दिन गुरुवार निर्धारित किया गया है। इसी तरह दूसरी ओर से शनिवार का दिन अतिरिक्त बढ़ाया गया है। यात्री अब मनमाफिक पर्यटन क्षेत्र व तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन से सफर कर लाभ ले सकेंगे।

----------------------------------- - एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में संचालन बढ़ने से यात्रियों को सफर करने में सुविधा रहेगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त संचालन बढ़ाया गया है।

- एसके कुशवाहा स्टेशन प्रबंधक बांदा

chat bot
आपका साथी