ट्रेन रूट बदलने पर यात्रियों का हंगामा

By Edited By: Publish:Wed, 28 May 2014 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 May 2014 01:42 AM (IST)
ट्रेन रूट बदलने पर यात्रियों का हंगामा

जागरण संवाददाता, बरेली: गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे से फंसी ट्रेनें मंगलवार को भी जंक्शन नहीं पहुंच सकीं। रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस का अचानक रूट बदल दिया। इससे खफा यात्रियों ने हंगामा कर अफसरों से शिकायत की, तो वहीं पांच सौ से अधिक यात्रियों ने सफर रद किया है।

नई दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सोमवार को बस्ती-संतकवीर नगर के बीच स्थित चुरेब स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद से कोलकाता-बिहार से आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। रेलवे ने हादसे के बाद ही तीन ट्रेनों को निरस्त कर बीस ट्रेनों का रूट बदला था, लेकिन इसके बाद भी मंगलवार शाम चार बजे सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित कर दिया। जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन को वाया कानपुर भेजने का एलान इंक्वायरी से हुआ, तब सुबह 09.33 बजे आने वाली ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री भड़क गए। यात्रियों ने अचानक रूट बदलने का सवाल किया। मगर कोई सहीं जवाब न मिला। इस पर वह हंगामा करने लगे। रेल कर्मियों ने यात्रियों के टिकट वापस कराए, तब वह शांत हो सके। इसके साथ ही सोमवार को 11.36 बजे आने वाली 04027 स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन भी नहीं पहुंची, तो वहीं 15001 राप्ती गंगा 16 घंटे, 15609 गुवाहाटी एक्सप्रेस चौदह घंटे, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस सोलह घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेनों के इंतजार में परेशान पांच सौ से अधिक यात्रियों ने सफर रद कर दिया।

-बाघ-जननायक एक्सप्रेस गायब

हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस की सूचना रेलवे पूछताछ से गायब हो गई है। हादसे के बाद से ही दोनों की पोजीशन नहीं मिल रही है। इसलिए बोर्ड पर भी नो पोजीशन लिख दिया गया।

chat bot
आपका साथी