चौपुला रेल कालोनी के 17 आवास कब्जा मुक्त

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 06:46 PM (IST)
चौपुला रेल कालोनी के 17 आवास कब्जा मुक्त

जागरण संवाददाता, बरेली : रेल अफसरों की टीम ने चौपुला कालोनी के 17 आवासों को मंगलवार में कब्जा मुक्त करा लिया है। कब्जेदारों ने कार्रवाई के विरोध की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने दौड़ा लिया।

इज्जतनगर रेल मंडल की चौपुला कालोनी के जर्जर आवासों पर बाहरी लोगों ने कब्जा कर रखा था। एडीईएन एके श्रीवास्तव ने आवास खाली कराने को नोटिस दिया। मगर, इसके बाद भी आवास खाली नहीं किए गए। जिसके चलते एडीईएन मंगलवार सुबह 10.30 बजे टीम के साथ कालोनी पहुंचे। अफसरों ने आवास खाली करने की हिदायत दी, लेकिनकब्जेदार विरोध करने लगे। इस पर आरपीएफ ने लोगों को हड़काकर दौड़ा लिया। पुलिस कार्रवाई की दहशत में यह लोग तुरंत मौके से गायब हो गए। इसके बाद टीम ने सभी 17 क्षतिग्रस्त आवासों को लेबर से तुड़वाना शुरू कर दिया। कालोनी के रामसेवक, ओमकार और संजय सिंह ने बताया कि रिक्शा चालक, घरों में काम करने वाले लोगों ने आवासों पर कब्जा जमा लिया था। इसके साथ ही जर्जर आवासों में जुआ और स्मैक पीने वाले भी जमे रहते थे जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा था। इस मौके पर कार्य निरीक्षण दिनेश गोपाल शर्मा, वेलफेयर इंस्पेक्टर जयराम सिंह, डीजल शेड जगदीश प्रसाद गौढ़, एसएस एके सिंह और आरपीएफ अफसर मौजूद थे। उधर, एडीईएन ने बताया कि आवास सभी कंडम हो चुके हैं। इनका बारिश में गिरने का खतरा भी मंडरा रहा था। इसी कारण आवास खाली कराकर तुड़वाने का काम हो रहा है।

chat bot
आपका साथी