शहर से ताजनगरी की राह होगी आसान

By Edited By: Publish:Tue, 25 Mar 2014 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Mar 2014 01:00 AM (IST)
शहर से ताजनगरी की राह होगी आसान

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर से ताजनगरी की राह जल्द आसान होगी। इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है। यह बात मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम सुधीर अग्रवाल ने रविवार दोपहर जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। डीआरएम ने कहा कि लंबे समय से बरेली-आगरा के बीच ट्रेन नहीं है। इसी कारण बरेली ही नहीं रुहेलखंड के यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। यहां से जल्द ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं। छपरा वाया चंदौसी नई दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन शुरू होने के बाद मुरादाबाद-मुंबई के बीच भी ट्रेन चलाने को कहा। जीएम निरीक्षण में मिली खामियों पर कार्रवाई के सवाल पर सुधीर अग्रवाल ने कहा दोषियों पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्लेटफॉर्म एक की बंद खाने की ठेली संख्या 670, 672 और 1134 पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब बाकी बचे लोगों पर भी कार्रवाई की कवायद चल रही है। जंक्शन के टूटे प्लेटफॉर्म, टॉयलेट, सरकुलेटिंग एरिया में गंदगी आदि के सवाल पर उन्होंने जल्द ही सूरत बदलने की बात कही। वह इज्जतनगर रेल मंडल के खेल मैदान पर आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच खेलकर आ रहे थे। इस मौके पर चीफ पार्सल सुपरवाइजर जेपी श्रीवास्तव, सीआइटी मो विलाल, एसएस समेत तमाम लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी