रेलवे जंक्शन है या गौशाला..?

By Edited By: Publish:Wed, 19 Feb 2014 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2014 07:09 PM (IST)
रेलवे जंक्शन है या गौशाला..?

जागरण संवाददाता, बरेली : जीएम के निरीक्षण से पहले स्टेशनों की तैयारियां परखने पहुंचे डीआरएम सुधीर अग्रवाल गंदगी देखकर बिगड़ उठे। जंक्शन के टूटे प्लेटफार्म और कीचड़ भरे ट्रैक देखकर बोले, जंक्शन है या गौशाला..? अफसरों से को हड़काया। यहां तक गए-क्या तुम लोगों को शर्म नहीं आती?

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने लकड़ी के टूटे स्लीपर हटाने की हिदायत दी। रिजर्वेशन काउंटरों पर पहुंचे तो खामियां मिलने पर सुधार की हिदायत दी। इसके बाद वीआइपी वेटिंग रूम आदि का निरीक्षण कर कैरिज एंड वैगन विभाग की नई पिट लाइन देखी। जीएम के 28 फरवरी को होने वाले निरीक्षण से पहले फूलों के पौधे लगाने, दीवार को सीधा बनाने, इलेक्ट्रिक लाइन में सुधार का निर्देश दिए। यहां से वह प्लेटफार्म दो पर खड़ी स्पेशल ट्रेन (आरए) से आंवला स्टेशन वाया चंदौसी होकर मुरादाबाद को रवाना हो गए। इस मौके पर वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक आशीष यादव, सीनियर कमांडेंट रफीक अहमद, डीईएन एसपीएस वत्रा, डीसीएम एसएस भाटिया, सीएमआइ एके सिंह, एके शुक्ला, सीआइटी मो.विलाल, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएस गब्र्याल, आरएस श्रीवास्तव, मो.शोएब आदि मौजूद थे।

बॉक्स

..तो क्या वेंडरों को गोली मार दें?

पत्रकारों ने डीआरएम से जंक्शन पर बढ़ते अवैध वेंडरों के संबंध में पूछा। इस पर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट रफीक अहमद डीआरएम से पहले बोलने लगे। उन्होंने कहा कि अवैध वेंडरों के गोली मार दें क्या?। पुलिस वेंडरों को पकड़ती है, मगर वह जुर्माने पर छूट जाते हैं। इसी कारण यह बढ़े हैं। कोर्ट अधिक सजा बढ़ाए, तब पाबंदी लग सकती है। उनका धमकी भरा अंदाज देख पत्रकार भी उखड़े तो मामला शांत हुआ।

काठगोदाम को चलेगी ट्रेन

डीआरएम ने बताया कि जंक्शन- सिटी जोड़ने को पूर्वोत्तर और उत्तर रेल अफसरों की बात चल रही है। बरेली जंक्शन से काठगोदाम के बीच 25 फरवरी से ट्रेन चल सकती है। यह ट्रेन जंक्शन से डीजल शेड जाने वाली लाइन से गुजरेगी।

कैंट स्टेशन बनाने को सौंपा ज्ञापन

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दौलत सिंह धोनी ने डीआरएम से मुलाकात कर चनेहटी को कैंट स्टेशन बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने रक्षा, गृह और राज्य सरकार की एनओसी के बाद रेलवे बोर्ड से भेजे गए टेंडर की जानकारी की।

chat bot
आपका साथी