जीआरपी ने खंगाली ट्रेनें

By Edited By: Publish:Sun, 30 Mar 2014 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 30 Mar 2014 06:41 PM (IST)
जीआरपी ने खंगाली ट्रेनें

जागरण संवाददाता, बरेली: लोकसभा चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर स्टेशन-ट्रेनों पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है। शनिवार रात जंक्शन से गुजरने वाली अप-डाउन की सत्रह ट्रेनों में तलाशी हुई, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका।

इंटेलीजेंस चुनाव के दौरान ट्रेन-स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने को लगातार अलर्ट भेज रही है। इसी को लेकर जीआरपी प्रभारी अयूब हसन ने शनिवार आधी रात को जंक्शन पर ट्रेनों में तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, श्रमजीवी, जनता, पद्मावत, न्यू फरक्का, चंडीगढ़ इंटरसिटी, लखनऊ मेल, पंजाब मेल, जननायक, किसान और राज्यरानी समेत 17 ट्रेनों में चेकिंग की। इसके साथ ही प्लेटफार्म को भी तलाशा। अचानक पुलिस चेकिंग से यात्री हड़बड़ा गए कि कहीं कोई बड़ा घटना तो नहीं हो गई। मगर पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग करने का मैसेज किया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके अलावा ट्रेनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भी सुरक्षा बरती जा रही है। स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बढ़ाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी