इज्जतनगर मंडल के रुके कार्य जल्द होंगे पूरे, डीआरएम ने मांगा ब्योरा

लॉकडाउन के बाद से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल में स्टेशनों के विकास समेत अन्य कई कार्य रुक गए थे। यात्री ट्रेनें बंद होने के बाद से जहां मंडल ने माल लदान को तय लक्ष्य से पहले ही दोगुना करने में सफलता हासिल की है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 03:53 PM (IST)
इज्जतनगर मंडल के रुके कार्य जल्द होंगे पूरे, डीआरएम ने मांगा ब्योरा
मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल में रुके सभी कार्यों का ब्योरा तलब किया है।

 बरेली, जेएनएन। लॉकडाउन लगने से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल में स्टेशनों के विकास समेत अन्य कई कार्य रुक गए थे। यात्री ट्रेनें बंद होने के बाद से जहां मंडल ने माल लदान को तय लक्ष्य से पहले ही दोगुना करने में सफलता हासिल की है। वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल में रुके सभी कार्यों का ब्योरा तलब किया है। जिससे रुके कार्यों को जल्द शुरू करा पूरा किया जा सके। डीआरएम के आदेश पर इंजीनियरिंग विभाग ने भी तेजी पकड़ी है और स्टेशनों के अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा करने का काम शुरू कर दिया है।बता दें कि बरेली जंक्शन पर मंडल के प्लेटफार्म को 124 मीटर लंबा विस्तार दिया जाना है। इसी तरह मंडल में कुदेशिया, हार्टमैन रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास बनेंगे। जबकि उत्तराखंड के काशीपुर में भी कई अंडरपास बनाए जाना प्रस्तावित है। भोजीपुरा में फुट ओवरब्रिज का कार्य किया जाना है। जबकि कानपुर-कासगंज रुट के कई प्लेटफार्म उच्चीकृत किए जाने हैं।इज्जत नगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत का कहना है कि लॉकडाउन में कई कार्य रुक गए थे। जिनका ब्योरा मांगने के साथ ही इन्हें शुरू कराने के आदेश दिए हैं। धीरे-धीरे सभी कार्यों को फिर से शुरू किया जा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग अपने समस्त प्रोजेक्टों पर कार्य शुरू कर चुका है। चाहे वह स्टेशनों के विस्तार की बात हो या फिर लोडिंग अनलोडिंग साइट निर्माण कार्यों की हो। इसमें कई अंडरपास भी शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी