सर्वर की समस्या से आइआरसीटीसी की वेबसाइट ठप, टिकट बुक कराने वाले यात्री हुए परेशान

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट शनिवार सुबह टेक्निकल समस्या के चलते ठप हो गई। जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी अधिकारियों को होने पर दोपहर बाद वेबसाइट शुरू हो सकी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 09:01 AM (IST)
सर्वर की समस्या से आइआरसीटीसी की वेबसाइट ठप, टिकट बुक कराने वाले यात्री हुए परेशान
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट शनिवार सुबह टेक्निकल समस्या के चलते ठप हो गई।

 बरेली, जेएनएन।  भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट शनिवार सुबह टेक्निकल समस्या के चलते ठप हो गई। जिससे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी अधिकारियों को होने पर दोपहर बाद वेबसाइट शुरू हो सकी। शनिवार सुबह नौ बजे वेबसाइट की पहले स्पीड धीमी हुई, उसके बाद उससे टिकट बुक होना बंद हो गया। देखते ही देखते वेबसाइट पर किसी भी ट्रेन की जानकारी भी यात्री नहीं देख पा रहे थे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को दोपहर तक इस समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद वेबसाइट ठीक से कार्य करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों को कुछ सहूलियत मिली। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को टेक्निकल समस्या की वजह से वेबसाइट काम नहीं कर रही थी।

 राप्ति सागर को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

 हरिद्वार-देहरादून रेल सेक्शन पर रायवाला और कांसरो स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने के बाद देहरादून से गोरखपुर जाने वाली राप्ती गंगा स्पेशल को शार्ट टर्मिनेट करते हुए रायवाला से चलाया गया। मुरादाबाद डिवीजन की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि सभी यात्रियों को बस से देहरादून से रायवाला तक लाया गया। यही नहीं देहरादून जाने वाले यात्रियों को भी बस से देहरादून पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी