इज्जतनगर-बरेली सिटी ब्राडगेज भी अटका

By Edited By: Publish:Thu, 29 May 2014 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 29 May 2014 01:11 AM (IST)
इज्जतनगर-बरेली सिटी ब्राडगेज भी अटका

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर की इज्जतनगर स्टेशन से बरेली सिटी तक होने वाला ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट फिर अटक गया है। हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे से काम शुरू कराने को ब्लाक की हरी झडी मिल गई थी, लेकिन बुधवार को हुई डीआरएम की बैठक में काम पर रोक लग गई है। इससे यात्रियों को मुश्किल भरे सफर से निजात मिलती नहीं दिख रही है।

ब्रॉडगेज ट्रैक की ट्रेनों का संचालन इज्जतनगर स्टेशन से हो सके। इसके लिए बरेली सिटी-इज्जतनगर स्टेशनों के बीच एक और बड़ी लाइन (ब्राडगेज) का ट्रैक तैयार होना है। रेल मंडल अफसरों ने मात्र साढ़े पांच किमी लंबा ट्रैक डालने को पूर्वोत्तर रेल मुख्यालय, गोरखपुर से ब्लाक मांगा था। गोरखपुर से ब्लाक को पंद्रह मई से हरी झंडी मिल गई, लेकिन इसके बाद भी ब्राडगेज का काम शुरू नहीं हो सका। डीआरएम ने इंजीनियरिंग टीम के साथ बैठक की। इसमें लगभग एक महीने बाद ब्लाक लेने का फैसला हुआ है। उधर, रामगंगा और जंक्शन-सिटी कनेक्टिीविटी न होने से बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज पहले ही फंसा है।

बॉक्स

-यात्रियों पर आफत,अफसरों के फैसले

बरेली: कासगंज ब्राडगेज काम शुरू होने पर छोटी लाइन (मीटरगंज) ट्रेनों को बदायूं, कासगंज-जंक्शन के बजाय सिटी स्टेशन से चलाया जा रहा था। रेल मंडल अफसरों ने बरेली सिटी-इज्जतनगर ब्राडगेज शुरू करने के लिए एक मार्च से मीटरगेज ट्रेनों का संचालन सिटी स्टेशन से बंद कर दिया। यह ट्रेनें इज्जतनगर से संचालित होने लगी, लेकिन जंक्शन पर उतरने वाले यात्री तथा शहर से जाने वाले लोगों को पीलीभीत, टनकपुर और लखनऊ की ट्रेन पकड़ने को इज्जतनगर जाना पड़ता है। यात्री दो माह से यह बड़ी दिक्कत झेल रहे हैं, लेकिन ब्रॉडगेज दो माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया। ट्रेन बंद होने से खफा यात्रियों ने बिना ब्लाक तैयारी के ट्रेन संचालन बंद करने पर शिकायत भी की। मगर कुछ नहीं हुआ।

वर्जन-----

ब्रॉडगेज शुरू करने को इज्जतनगर से ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन गोरखपुर से ब्लाक नहीं मिला। इसलिए काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

-चंद्र मोहन जिंदल, डीआरएम

chat bot
आपका साथी