जंक्शन कॉलोनी में संचालित अवैध डेयरी बंद

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 10:53 PM (IST)
जंक्शन कॉलोनी में संचालित अवैध डेयरी बंद

जागरण संवाददाता, बरेली : जंक्शन रेल कॉलोनी के आवासों पर अवैध कब्जे और अनाधिकृत डेयरियों के संचालित होने की शिकायतों पर मंगलवार को डीआरएम के निर्देश पर सीसीसी टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को अनाधिकृत डेयरी चलती हुई मिलीं। इनमें से एक डेयरी को बंद करा दिया गया, तो वहीं बाकी डेयरी और आवास में रहने वाले मौके से फरार हो गए।

रेलवे की नार्थ कॉलोनी के लोग अव्यवस्थाओं से काफी परेशान हैं। इनकी शिकायतों के बाद डीआरएम ने कॉलोनी केयर कमेटी (सीसीसी) टीम मंगलवार को निरीक्षण के लिए भेजा। कॉलोनी में रेलवे अस्पताल के आगे छोटी-बड़ी तीन डेयरियों का संचालन हो रहा था। इससे काफी गंदगी थी। इसके साथ ही 14 रेल आवासों पर पुलिस-फौजी समेत अनाधिकृत लोगों ने कब्जा कर रखा है। टीम ने डेयरी बंद कराने की हिदायत दी, तब आरपीएफ-जीआरपी न होने के कारण डेयरी संचालक टीम से भिड़ने लगे। टीम ने फटकार लगाई। इसके बाद दूरसंचार केंद्र में चलने वाली डेयरी को बंद कराया। इसी दौरान बाकी डेयरी संचालक और रेल आवासों में रहने वाले गायब हो गए। इन डेयरी-आवास में भी रेलवे की बिजली-पानी की आपूर्ति होती मिली। इसके अलावा रेल कर्मियों ने आवासों में बिजली-पानी आपूर्ति न मिलने की समस्याओं को गिनाया। इस पर टीम ने जल्द समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नरमू, उरमू, ओबीसी यूनियन के पदाधिकारी, सीएचआइ, एसएसई इलेक्ट्रिक और व‌र्क्श समेत तमाम अफसर मौजूद थे। यह टीम तीन दिन कॉलोनियों का निरीक्षण कर डीआरएम को रिपोर्ट भेजेगी।

chat bot
आपका साथी