लखनऊ-दिल्ली के बीच ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आएगी दुश्वारी, यह है वजह

मेगा ब्लॉक में रविवार को जहां अपलाइन की ट्रेनें मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बनीं। वहीं, सोमवार को डाउन लाइन की गाड़ियां यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगी।

By Edited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:20 AM (IST)
लखनऊ-दिल्ली के बीच ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आएगी दुश्वारी, यह है वजह
लखनऊ-दिल्ली के बीच ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आएगी दुश्वारी, यह है वजह

जेएनएन, बरेली : मेगा ब्लॉक में रविवार को जहां अपलाइन की ट्रेनें मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बनीं। वहीं, सोमवार को डाउन लाइन की गाड़ियां यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी करेंगी। वजह, उत्तर रेलवे डाउन लाइन पर मुरादाबाद से आलमनगर तक चार सेक्शन में रेलवे ट्रैक दुरुस्त करेगा। करीब पांच घंटे तक चलने वाले मेगा ब्लॉक में 21 जगह काम चलेगा। मुरादाबाद-रामपुर के बीच दो जगह, रामपुर से बरेली जंक्शन के बीच छह जगह, बरेली से रोजा स्टेशन के बीच चार जगह और रोजा स्टेशन से आलमनगर के बीच आठ जगह रेलवे ट्रैक सुधारने का काम किया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों का मानना है कि करीब आधा दर्जन ट्रेनों पर मेगा ब्लॉक का असर पड़ेगा। हालांकि ट्रेनों के देरी से चल रहे संचालन से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की संख्या दो से तीन गुना तक हो सकती है। ब्लॉक के बाद बालामऊ से आगे कॉशन रहेगा। इसमें ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घटा की रफ्तार से अगले तीन दिन तक चलेंगी। शताब्दी और राज्यरानी गुजरने के बाद होगा ब्लॉक मुरादाबाद से रामपुर के बीच सुबह 09.20 बजे से दोपहर 01.20 बजे तक ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित है। हालांकि नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस(12040) गुजरने के बाद ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं, रामपुर से बरेली जंक्शन के बीच सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैक दुरुस्त करने का काम चलेगा। बरेली जंक्शन से रोजा स्टेशन के बीच पौने दस बजे से पौने तीन बजे तक और रोजा स्टेशन से आलमनगर के बीच सुबह 10.40 बजे से 14.40 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इन सभी जगहों पर राज्यरानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22454) गुजरने के बाद काम शुरू होगा।

डाउन लाइन पर ये ट्रेनें रहेंगी लेट

अवध आसाम एक्सप्रेस (संख्या 15910) : 3.15 घटे। काशी एक्सप्रेस (संख्या 14258) : 15 मिनट। अमृतसर-कोआ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (संख्या 12358) : 15 मिनट। हिमगिरी एक्सप्रेस (संख्या 12332): 4 घटे। सियालदाह एक्सप्रेस (संख्या 13152) : 4 घटे। त्रिवेणी एक्सप्रेस (संख्या 14370) : 2.30 घंटे। ( बरेली से चलेगी)

chat bot
आपका साथी